scriptजमीन से एक हजार फीट की ऊंचाई पर माता का ये दरबार, यहां नवरात्रा में रहती है श्रद्धालुओं की रेलमपेल | Temple of Kebaji Mata situated in the hill of Ramgarh village of Pali | Patrika News
पाली

जमीन से एक हजार फीट की ऊंचाई पर माता का ये दरबार, यहां नवरात्रा में रहती है श्रद्धालुओं की रेलमपेल

-पाली जिले के सेंदड़ा से सटे रामगढ़ गांव के पहाड़ी स्थित केबाजी माता का मंदिर

पालीOct 03, 2019 / 05:26 pm

Suresh Hemnani

जमीन से एक हजार फीट की ऊंचाई पर माता का ये दरबार, यहां नवरात्रा में रहती है श्रद्धालुओं की रेलमपेल

जमीन से एक हजार फीट की ऊंचाई पर माता का ये दरबार, यहां नवरात्रा में रहती है श्रद्धालुओं की रेलमपेल

पाली/रायपुर मारवाड़। जमीन से एक हजार फीट की ऊंचाई पर पहाडिय़ों की ओठ में विराजित माता केबाजा चमत्कारी देवी के रूप में पूजी जाती है। प्राकृतिक सौंदर्य की छटा बिखेरे इस दरबार मे नवरात्रा के अलावा सामान्य दिनों में भी श्रद्धालुओं की रेलमपेल देखने को मिलती है। वजह भी है कि इस देवी के दरबार में छुपा रहस्य श्रद्धालुओं को यहां पहुंचने के लिए विवश कर देता है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं सेंदड़ा से सटे रामगढ़ गांव के पहाड़ी पर स्थित माता केबाजा माता मन्दिर की। अति प्राचीन माता के इस दरबार मे कदम्ब के पांच पेड़ हैं जो अन्य किसी मन्दिर में देखने को नहीं मिलते। मां के मन्दिर परिसर में महाकुण्ड बना हुआ है। जो पहाडिय़ों से गिरते झरने से भरा रहता है। ऐसी मान्यता है कि माता का ये कुंड वर्ष भर में सूखता नहीं है।
श्रद्धालु इस कुंड के जल को अमृत मान ग्रहण करते हैं। पूर्णिमा के दिन वन्य जीव भी इसी कुंड पर पहुंच हलक तर करते हैं। इस दिन माता का यान पैंथर भी मन्दिर में विचरण करता नजर आता है। इस दरबार मे आज तक किसी भी वन्यजीव ने किसी श्रद्धालु को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।
हर वर्ष भरता है मेला
नवरात्रा के समय अष्टमी के दिन माता के दरबार में जागरण होता है। नवमी के दिन मेला भरता है। जिसमें पहाड़ी क्षेत्र के दर्जनों गांवों के अलावा पड़ोसी जिले अजमेर व राजसमन्द से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए उमड़ते हैं। जिससे ये धाम क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र भी माना जाता है। मन्दिर के रखरखाव के लिए श्रद्धालु बढ़चढ़ कर सहयोग करते हैं।

Hindi News / Pali / जमीन से एक हजार फीट की ऊंचाई पर माता का ये दरबार, यहां नवरात्रा में रहती है श्रद्धालुओं की रेलमपेल

ट्रेंडिंग वीडियो