जानकारी के अनुसार गुडा केसरसिंह निवासी गोविंद (17) की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे रैगरों बास स्थित झोलाछाप चिकित्सक इंद्रजीत विश्वास के पास लेकर गए। उपचार के बाद उसकी और ज्यादा तबीयत बिगड़ गई। इस पर परिजन सामुदायिक चिकित्सालय लेकर आए।
यहां से जिला अस्पताल रेफर किया जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। पोते की मौत का समाचार सुनकर दादी चंदादेवी ने भी दम तोड़ दिया। किशोर एवं दादी की मौत के बाद ग्रामीण व परिजन चिकित्सक के खिलाफ जोजावर चौकी में मामला दर्ज करवाने गए तो पुलिस के रवैये को लेकर ग्रामीण भड़क गए और चौकी के सामने प्रदर्शन करने लगे।
सिरियारी थानाधिकारी गीतासिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दो एएसआइ और एक हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है। रिपोर्ट पर झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ दोहरी हत्या का मामला दर्ज किए जाने के बाद धरना समाप्त हुआ।