scriptसुमेरपुर विधायक ने दयालपुरा हत्याकांड का मामला विधानसभा में उठाया | Sumerpur MLA raised case of Dayalpura murder case in Legislative Assem | Patrika News
पाली

सुमेरपुर विधायक ने दयालपुरा हत्याकांड का मामला विधानसभा में उठाया

-विधायक जोराराम कुमावत ने सरकार से पुलिस व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को मजबूत करने की मांग की

पालीMar 10, 2021 / 09:06 am

Suresh Hemnani

सुमेरपुर विधायक ने दयालपुरा हत्याकांड का मामला विधानसभा में उठाया

सुमेरपुर विधायक ने दयालपुरा हत्याकांड का मामला विधानसभा में उठाया

पाली/सुमेरपुर। पाली जिले के सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने मंगलवार को सुमेरपुर विधानसभा के दयालपुरा निवासी मांगीलल बंजारा हत्याकांड मामला विधानसभा में उठाते हुए पाली जिले में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।
मांग संख्या 16 पर विधानसभा में बोलते हुए कुमावत ने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार के नाम पर सत्ता में आने के दो साल बाद भी अपराध बेलगाम होते जा रहे हैं। हर विभाग में लगातार भ्रष्ट्राचार बढ़ता जा रहा है। अधिकारी आमजन को बार-बार ऑफिस के चक्कर लगवा रहे है। नियमों का हवाला देते हुए कार्य नहीं करते। लेकिन रिश्वत देने पर हाथों हाथ कार्य कर देते है। भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों कार्रवाई करता है। लेकिन सरकार अभियोग चलाने के आदेश नहीं देती। अपरोक्ष रुप से भ्रष्ट अधिकारियों का साथ दे रही है। सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में मंदिरों में आए दिन चोरियां हो रही है। सूने मकान चोरों के निशाने पर है। चोरी, हत्या, बलात्कार, लूट जैसे अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है।
सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र का दयालपुरा गांव में किसान मांगीलाल भाट की हत्या होने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। लेकिन 21 दिन बित जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को पकड़ नहीं पाई। नेतरा गांव के मनोहर अपहरण कांड को चार साल पूरे हो गए। विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन भी सौंपे। इसके बाद भी आज तक पुलिस मामले का राजफास नहीं कर सकी। इस स्थिति में आमजन का सरकार के प्रति भरोसा खत्म हो रहा है। शनिवार देररात भारुन्दा निवासी दो किशोरो को अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में लेकर मौत की नींद सुला दिया। लेकिन पुलिस ट्रैक्टर के बारे में अभी तक पता नही लगा सकी। उन्होंने सरकार से पुलिस व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को मजबूत करने की मांग की।

Hindi News / Pali / सुमेरपुर विधायक ने दयालपुरा हत्याकांड का मामला विधानसभा में उठाया

ट्रेंडिंग वीडियो