कैमरे से गांव सुरक्षित
कैमरे लगाने के बाद पूरा गांव सुरक्षित है। गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति भी आता है तो उस पर नजर रहती है। कई दूसरे अपराध भी बंद हो गए। गांव बड़ा है। इस कारण कुछ जगह कैमरे लगाने हैं। अब पत्रिका की प्रेरणा से वहां भी लगवा देंगे।
शेखर मीणा, सरपंच, नारलाई
कैमरे लगाने के बाद पूरा गांव सुरक्षित है। गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति भी आता है तो उस पर नजर रहती है। कई दूसरे अपराध भी बंद हो गए। गांव बड़ा है। इस कारण कुछ जगह कैमरे लगाने हैं। अब पत्रिका की प्रेरणा से वहां भी लगवा देंगे।
शेखर मीणा, सरपंच, नारलाई
वणदार: चोर वापस छोड़ गए ट्रॉली
वणदार में कुछ माह पहले चोर तीन भैंस चोरी कर ले गए। अगले दिन जब चोर को पता चला कि गांव में कैमरे लगे हुए हैं तो वह रात में मुंह पर कपड़ा लपेट कर आया और भैंस वापस गांव में छोड़ गया। इसी तरह डेढ़ माह पहले गांव से एक ट्रैक्टर ट्रॉली भी चोर छोड़ गया। उपसरपंच नरपतसिंह राजपुरोहित बताते हैं कि कैमरे लगाने से उनका गांव महफूज है।
वणदार में कुछ माह पहले चोर तीन भैंस चोरी कर ले गए। अगले दिन जब चोर को पता चला कि गांव में कैमरे लगे हुए हैं तो वह रात में मुंह पर कपड़ा लपेट कर आया और भैंस वापस गांव में छोड़ गया। इसी तरह डेढ़ माह पहले गांव से एक ट्रैक्टर ट्रॉली भी चोर छोड़ गया। उपसरपंच नरपतसिंह राजपुरोहित बताते हैं कि कैमरे लगाने से उनका गांव महफूज है।