scriptPali News: निजी बस का स्टेयरिंग फेल, खाई में उतरी, 35 यात्री बाल-बाल बचे | Steering of private bus failed, 35 passengers narrowly escaped | Patrika News
पाली

Pali News: निजी बस का स्टेयरिंग फेल, खाई में उतरी, 35 यात्री बाल-बाल बचे

Pali News: हादसे की सूचना मिलते ही रोहट थाना पुलिस में मय जाप्ता मौके पर पहुंच कर सभी सवारियों को बस से बाहर निकलवाने में मदद की उसके बाद निजी बस को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया।

पालीOct 14, 2024 / 07:37 am

Rakesh Mishra

pali news
Pali News: रोहट थाना क्षेत्र के मोरिया के निकट एक निजी बस का स्टेयरिंग फेल होने से बस सड़क से नीचे खाई में उतर गई। इससे बस में सवार करीब 35 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उन्हें दूसरी बस में भेजा गया।
बस तखतगढ़ से जोधपुर जा रही थी। इससे बस में सवार यात्रियों को मामूली खरोंच आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही रोहट थाना पुलिस में मय जाप्ता मौके पर पहुंच कर सभी सवारियों को बस से बाहर निकलवाने में मदद की उसके बाद निजी बस को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया।

हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार

मोरिया गांव के निकट हादसा होते ही बस में चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें

Pune से रावण दहन देखने आया इनामी बदमाश, किराएदार बन पुलिस ने पकड़ा

Hindi News / Pali / Pali News: निजी बस का स्टेयरिंग फेल, खाई में उतरी, 35 यात्री बाल-बाल बचे

ट्रेंडिंग वीडियो