scriptवेद मंत्रों की ध्वनि व माता महालक्ष्मी के जयकारों से पावन हुआ शहर | Shrimali Samaj celebrated Mahalaxmi Praktyotsav in Pali City | Patrika News
पाली

वेद मंत्रों की ध्वनि व माता महालक्ष्मी के जयकारों से पावन हुआ शहर

-महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव में उमड़े श्रीमाली समाजबंधु-बैण्ड बाजों की मधुर धुन के साथ निकाली शोभायात्रा

पालीSep 17, 2022 / 09:12 pm

Suresh Hemnani

वेद मंत्रों की ध्वनि व माता महालक्ष्मी के जयकारों से पावन हुआ शहर

वेद मंत्रों की ध्वनि व माता महालक्ष्मी के जयकारों से पावन हुआ शहर

पाली। धनदात्री माता महालक्ष्मी के प्राकट्योत्सव पर शनिवार को पूरा शहर जयकारों व वेद मंत्रों की ध्वनि से पावन हो गया। बड़ी ब्रह्मपुरी व रेलवे स्टेशन रोड िस्थत झारलवा महालक्ष्मी मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ स्वाहाकार की ध्वनि से हर शहरवासी के कदम थम गए। शहरवासियों ने माता के दरबार में शीश नवाकर खुशहाली की कामना की।
समाज अध्यक्ष पी.एम.जोशी ने बताया कि श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास समिति की ओर से आयोजित महोत्सव में सुबह छह बजे माता की आरती के बाद झालरवा मंदिर में भगवतीप्रसाद आशा दवे, दिलीप दिव्या दवे तथा बड़ी ब्रह्मपुरी महालक्ष्मी मंदिर में अभिषेक नरपत भंवरलाल दवे ने माता का षोडशोपचार विधि से पूजन किया।
कार्यक्रम संयोजक रविशंकर दवे ने बताया कि पं. भागीरथ व्यास, पं. सत्यनारायण त्रिवेदी, पं. अमोलकचन्द दवे, पं. देव अवस्थी, पं. माधव दवे, पं. ओमदत्त दवे, पं. मुकेश व्यास, पं. अनुज व्यास, पं. मुकेश त्रिवेदी ने माता महालक्ष्मी की स्तुति करने के साथ दुर्गा पाठ किया। इसके बाद मनोहर-वीणा दवे, दिनेश-निशा दवे व कुलदीप-रक्षा त्रिवेदी ने पं. संजय अवस्थी, पं. विशाल दवे, पं. ओमदत्त दवे, पं. हितेश व्यास, पं. मुकेश व्यास के आचार्यत्व में हवन वेदी में आहुतियां देकर मंगल कामना की। पूणाZहुति अपराह्न चार बजे सचिव योगेन्द्र ओझा, वी.एस.नाग, भुवनेश व्यास, के.पी.व्यास, ओमप्रकाश व्यास की उपिस्थति में हुई। इसके बाद प्रसाद ललित-नीता दवे, गणपतलाल लालचन्द भांवरी, ललित कुमार मुकुल ओझा, रविशंकर मीठालाल दवे, पी.एम.जोशी मोनिका जोशी की ओर से वितरित की गई। इसके बाद महेन्द्र कुमार ओझा, दीपक ओझा कंटालिया व समाज अध्यक्ष ने आरती की।
शोभायात्रा में उमड़े समाजबंधु
झारलवा मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शंशांक ओझा की ओर से आरती के बाद रवाना झांकियों से सजी शोभायात्रा रात में बड़ी ब्रह्मपुरी पहुंची। महाकाली, माता सरस्वती सहित अन्य देवी-देवताओं की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। गांधी मूर्ति पर कांग्रेस नेता प्रदीप हिंगड़, जलदाय विभाग के सामने पार्षद लाल भाई, भैरूघाट पर पार्षद राकेश भाटी की ओर से स्वागत किया गया। नगर परिषद् की ओर से सर्राफा बाजार में सभापति रेखा भाटी, धानमण्डी में विधायक ज्ञानचंद पारख, सुनील भंडारी, राधेश्याम, निशांत दवे, प्यारा चौक में मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई, सचिव रफीक गौरी ने शोभायात्रा का स्वागत किया। प्रभावना विकास कैलाश दवे की ओर से दी गई।
पारितोषिक वितरण समारोह कल
पारितोषिक वितरण समारोह रविवार को शिववाड़ी में किया जाएगा। जिसमें सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विजयी रहे प्रतिभागियों, मेधावी छात्रों, विशिष्ट योग्यताधारियों का सम्मान किया जाएगा।

Hindi News / Pali / वेद मंत्रों की ध्वनि व माता महालक्ष्मी के जयकारों से पावन हुआ शहर

ट्रेंडिंग वीडियो