बाली। जल संसाधन विभाग उपखण्ड के सहायक अभियंता गोविन्द सोतवाल ने बताया कि बाली जल संसाधन विभाग के 100 एमसीएफटी से बड़े मीठड़ी बांध का जल स्तर 25 फीट भराव क्षमता की तुलना में 22.40, दांतीवाड़ा 16.30 भराव क्षमता की तुलना में 8.30, सादड़ी 62.70 की भराव क्षमता की तुलना में ओवरफ्लो, काणा 24 फीट की तुलना में 15.50 फीट, मुठाणा बांध 15 फीट की तुलना में 6.10 फीट, घोड़ादड़ा 15 फीट की तुलना में 5.50 फीट, कोट बालियान 11.50 की तुलना में 3 फीट, 100 एमसीएफटी से छोटे बांध सेवाड़ी 13.12 की तुलना में 10.50 फीट, पीपला 13.12 की तुलना में 10.40, शिवनाथ सागर 48.70 की तुलना में 26.90, फूटिया 8.86 की तुलना में 4.10, लाटाड़ा 33 फीट की तुलना में 31.90, राजपुरा 22 फीट की तुलना में 18.70 फीट, जूना मालारी 17.50 की तुलना में 10.50 फीट, सेली की नाल 20 फीट ओवरफ्लो, हरिओम सागर 41 फीट की तुलना में 26.80, केसूली 11 फीट की तुलना में 6 फीट, धणी बांध 10.66 की तुलना में 3.50 फीट भरे हैं। क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद भी आधे से अधिक बांध खाली हैं।