20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : यहां के बांध पर चली चादर, किसानों में छाई खुशी

-जिले के आधे से अधिक बांध अब भी खाली

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 02, 2020

VIDEO : यहां के बांध पर चली चादर, किसानों में छाई खुशी

VIDEO : यहां के बांध पर चली चादर, किसानों में छाई खुशी

पाली/सादड़ी। जिले के देसूरी उपखण्ड़ का पेयजल व सिचाई जलस्त्रोत सेली की नाल बांध अपनी 20 फीट भराव क्षमता के मुकाबले मंगलवार सुबह 6 बजे छलक गया। इस पर .20 फीट की चादर बहने से देसूरी क्षेत्र की डाकन नदी में जलबहाव शुरू हो गया। बांध के लबालब होने से देसूरी उपखण्ड के दर्जनभर गांवों में खुशी की लहर छा गई। बांध में 92.04 एमसीएफटी जलभराव क्षमता है। इससे किसानों को दो पाण पानी रबी की फसल की सिंचाई के लिए दिया जाता है।

यह है बांधों की स्थिति
बाली। जल संसाधन विभाग उपखण्ड के सहायक अभियंता गोविन्द सोतवाल ने बताया कि बाली जल संसाधन विभाग के 100 एमसीएफटी से बड़े मीठड़ी बांध का जल स्तर 25 फीट भराव क्षमता की तुलना में 22.40, दांतीवाड़ा 16.30 भराव क्षमता की तुलना में 8.30, सादड़ी 62.70 की भराव क्षमता की तुलना में ओवरफ्लो, काणा 24 फीट की तुलना में 15.50 फीट, मुठाणा बांध 15 फीट की तुलना में 6.10 फीट, घोड़ादड़ा 15 फीट की तुलना में 5.50 फीट, कोट बालियान 11.50 की तुलना में 3 फीट, 100 एमसीएफटी से छोटे बांध सेवाड़ी 13.12 की तुलना में 10.50 फीट, पीपला 13.12 की तुलना में 10.40, शिवनाथ सागर 48.70 की तुलना में 26.90, फूटिया 8.86 की तुलना में 4.10, लाटाड़ा 33 फीट की तुलना में 31.90, राजपुरा 22 फीट की तुलना में 18.70 फीट, जूना मालारी 17.50 की तुलना में 10.50 फीट, सेली की नाल 20 फीट ओवरफ्लो, हरिओम सागर 41 फीट की तुलना में 26.80, केसूली 11 फीट की तुलना में 6 फीट, धणी बांध 10.66 की तुलना में 3.50 फीट भरे हैं। क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद भी आधे से अधिक बांध खाली हैं।