बाली पंचायत समिति में आरक्षण लॉटरी
बाली। बाली पंचायत समिति क्षेत्र की 47 ग्राम पंचायतों के लिए शनिवार को एसडीएम श्रीनिधि बीटी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष लॉटरी निकाली गई। जिसमें 47 में से 23 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हुई।
टीएसपी क्षेत्र की 15 पंचायतें एसटी के लिए आरक्षित की गई। जिसमें 7 महिलाएं सरपंच बन सकेंगी। बाली पंचायत समिति क्षेत्र की बोया, पादरला, नाना एससी (महिला)। बारवा, लुणावा, मोकमपुरा, बिसलपुर, गुड़ालाश, सेवाड़ी, दुदनी व बीजापुर सामान्य महिला। बेड़ा, कुनडाल, पीपला, कोयलवाव, कुरण, भीमाना, लालपुरा, नाडिया, बेरडी व सेणा एसटी (महिला)। शिवतलाव, मुंडारा, लाटाडा, फालना गांव, सेसली, मृगेश्वर, भीटवाड़ा, चामुंडेरी व राणावतान सामान्य। रामपुरा, गोरिया, लूंदाडा, मालनू, आमलिया, काकराड़ी, खेतरली, ठंडीबेरी, उपरला भीमाना व ककराडी एसटी। खीमेल, पेरवा, धनी व भदर एससी। कोट बालियान व भाटूंद ओबीसी (महिला)। कोठार, बेडल ओबीसी (पुरूष) वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति आरक्षण लॉटरी
मारवाड़ जंक्शन। मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति के सभागार में शनिवार को 48 सरपंच व 514 वार्डपंचों के लिए उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में आरक्षण लॉटरी निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान प्रधान सुमेरसिंह कुम्पावत, पूर्व विधायक केसाराम चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नगेन्द्रसिंह गुर्जर, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, विकास अधिकारी किशनसिंह राठौड़, थानाप्रभारी गोपाल विश्नाई व नायब तहसीलदार पीरूराम सहित ग्रामीण उपस्थित रहेे।
जिसमें मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति के दुदौड़, कराड़ी, धुंधला, चिरपटीया, हिंगोला व बाड़सा एससी पुरूष वर्ग। पांचेटिया, जाडन, धामली, कंटालिया व बिठौड़ा कला एससी महिला वर्ग। बांसोर एसटी (पुरूष)। वोपारी एसटी (महिला)। भगोड़ा, देवली, गुड़ा रामसिंह, सारण व माण्डा ओबीसी (पुरूष)। खारची, चौकडिय़ा, सवराड़, बोरीमादा, बासनी व जोजावर ओबीसी (महिला)। शेखावास, मुसालिया, बोरनडी, हेमलियावास, जाणुन्दा, आऊवा, बांता, राणावास, सिनला, गुड़ा केसरङ्क्षसह, फुलाद, सेहवाज सामान्य (पुरूष)। मलसाबावड़ी, चवाडिय़ा, मारवाड़ जंक्शन, जोजावर, निंबली माण्डा, धनला, गादाणा, ङ्क्षभवालिया, रडावास, सिरीयारी, ईसाली व झिंझारडी गुड़ा सूरङ्क्षसह सामान्य (महिला) वर्ग के लिए आरक्षित किया गया।