माउंट आबू के साथ पाली जिले के अरावली की वादियों वाले क्षेत्र में सुबह के समय कई जगह पर वाहनों की छतों, खुले मैदानों, सोलर प्लेटों, उद्यानों, खेतों में खड़ी फसलों पर ओस की बूंदें जम गई। उधर, कई जगह पर कोहरा छाया रहा। इससे हाइवे व ग्रामीण सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, मौसम विभाग की माने तो तापमान में अभी कोई विशेष बदलाव आने की संभावना नहीं है। प्रदेश के साथ जिले में मौसम शुष्क रहेगा।
राजस्थान में 16 दिसंबर से बदलेगा मौसम, बढ़ेगी सर्दी, जानें IMD की ताजा भविष्यवाणी
आसमान साफ रहेगा
मौसम केन्द्र के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मावठ की संभावना नहीं है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 16 दिसम्बर को हिमालय के क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। प्रदेश में ऐसी कोई आशंका नहीं है। हालांकि हिमालय में सर्दी बढ़ने पर प्रदेश में भी सर्दी का अहसास बढ़ेगा।