scriptRajasthan के 15 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, 272 करोड़ रुपये मंजूर | Rajasthan 15 Railway Stations Will Get A New Look For Rs 272 Crore | Patrika News
पाली

Rajasthan के 15 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, 272 करोड़ रुपये मंजूर

Railway Stations In Rajasthan: रेलवे की अमृत स्टेशन योजना के तहत केंद्र सरकार ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए 272 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

पालीJun 25, 2023 / 02:16 pm

Nupur Sharma

railway_stations_in_rajasthan.jpg
पाली। Railway Stations In Rajasthan: रेलवे की अमृत स्टेशन योजना के तहत केंद्र सरकार ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए 272 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इन स्टेशनों को आधुनिक बनाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के तहत देश के एक हजार छोटे रेलवे स्टेशनों के विकास की कार्य योजना बनाई गई है। इसमे जोधपुर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है। योजना के प्रथम चरण में स्टेशन कार्यालयों को शिफ्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के मेडिकल कॉलेज में छात्र की मौत के मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने खोले कई राज….

यह होंगे प्रमुख कार्य
-ऊंचे लेवल के प्लेटफॉर्म बनाएंगे
-सड़कों को चौड़ा किया जाएगा
-सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म (760-840 मिमी) किए जाएंगे
-प्लेटफार्मों की लंबाई करीब 600 मीटर की होगी
-उचित रूप से डिज़ाइन किए गए साइनेज लगाए जाएंगे
-पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था की जाएगी
– रूफटॉप प्लाजा बनेगा
– गिट्टी रहित ट्रैक बनेगा
– नेट की 5-जी कनेक्टिविटी रहेगी

इन स्टेशनों पर मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
नागौर, नोखा, बाड़मेर, मेड़ता रोड, मारवाड़-भीनमाल, डीडवाना, गोटन, सुजानगढ़, जालोर, रामदेवरा, बालोतरा, रेन, फलोदी, डेगाना और देशनोक।


यह भी पढ़ें

दर्दनाक मौत: शादी में फोटोग्राफी करने गए दो युवकों के साथ हुआ हादसा, गांव में मचा हड़कंप

नए भवनों का नहीं करेंगे निर्माण
रेल मंत्रालय ने की ओर से देश के चयनित स्टेशनों को मेगा अपग्रेडेशन के तहत सुविधाएं विकसित की जाएगी। इसमे नए भवनों के निर्माण को टाला जाएगा। हालांकि इस पर निर्णय लेने का अधिकार डीआरएम को दिया गया है।

https://youtu.be/Tg2dDwYHlMM

Hindi News / Pali / Rajasthan के 15 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, 272 करोड़ रुपये मंजूर

ट्रेंडिंग वीडियो