scriptRain Alert: बस 2 घंटे में बदलने वाला है मौसम, गरजेंगे बादल, होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट | Rain alert in Jaipur, Pali, Ajmer, Sikar, Nagaur, Jodhpur, Bikaner, Jhunjhunu and Churu | Patrika News
पाली

Rain Alert: बस 2 घंटे में बदलने वाला है मौसम, गरजेंगे बादल, होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Rajasthan Rain Alert: मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के न्यूनतम तापमान में आने वाले तीन दिन में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

पालीJan 11, 2025 / 10:02 am

Rakesh Mishra

Rajasthan Rain alert
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में सर्दी के तेवर तीखे हो चुके हैं। शनिवार सुबह प्रदेश के कई जिलों में तेज बौछारें गिरीं। दरअसल शुक्रवार रात से ही मौसम ने करवट ली और बादलों की आवाजाही शुरू हो गई।

नया अलर्ट जारी

इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों के लिए नया अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार जयपुर, पाली, अजमेर, सीकर, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, झुंझुनूं और चूरू जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी या फिर हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 14 जनवरी को जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं कहीं बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के न्यूनतम तापमान में आने वाले तीन दिन में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर व गंगानगर जिलों में शनिवार को मेघ गर्जन, वज्रपात व घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद भी दो दिन कुछ जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है।
यह वीडियो भी देखें

10 से 12 डिग्री तक रह सकता है तापमान

मौसम केन्द्र की मानें तो पाली जिले में 11 जनवरी को अधिकतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। सिरोही में तापमान 14 डिग्री तक जाने का अनुमान है। वहीं पाली जिले में 13 व 14 जनवरी को तापमान एक बार फिर 10 डिग्री व उससे नीचे दर्ज हो सकता है।

Hindi News / Pali / Rain Alert: बस 2 घंटे में बदलने वाला है मौसम, गरजेंगे बादल, होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो