पाली

Rajasthan Crime: राजस्थान में बेटी की शादी के बाद कर्ज में डूब गया था पिता, रकम उतारने के लिए रची थी ऐसी खौफनाक साजिश

Rajasthan Crime News: पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रवीण सिंह झाला कार चालक है। वो अहमदाबाद में रह रहा है। दो साल पहले उसने बेटी की शादी की थी। तब उसने परिचितों और रिश्तेदारों से कर्ज लिया था।

less than 1 minute read
Mar 19, 2025
पत्रिका फोटो

राजस्थान के पाली के बापूनगर विस्तार में दिन-दहाड़े ज्वैलर्स के घर में घुसकर लूट का प्रयास करने के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश से एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बेटी की शादी के बाद वह कर्ज में डूब गया। उसको उतारने के लिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर लूट की साजिश की।

कार चालक है आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रवीण सिंह झाला कार चालक है। वो अहमदाबाद में रह रहा है। दो साल पहले उसने बेटी की शादी की थी। तब उसने परिचितों और रिश्तेदारों से कर्ज लिया। उधारी चुकाने का दबाव पड़ने पर उसने अपने दोस्त हेमावास गांव हाल केशव नगर निवासी सुरेश गिरी (37) को सारी बात बताई। सुरेश ने उसे कर्जा चुकाने के लिए लूट का सुझाव दिया।

यह वीडियो भी देखें

लूट के दौरान पकड़ा गया

इसके बाद उसने बापूनगर विस्तार निवासी कैलाश सोनी, जिसकी हेमावास में ज्वैलर्स की दुकान है। उसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई। फिर सोमवार दोपहर को प्रवीण कैलाश सोनी के घर पहुंचा तथा वारदात अंजाम देने का प्रयास किया। महिला के चिल्लाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा आरोपी प्रवीण छत पर जाकर छिप गया। वहां पहुंच लोगों ने उसे पकड़ा और हाथ-पैर बांधकर धुनाई की। फिर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया था।

Also Read
View All

अगली खबर