भणियाणा पुलिस के अनुसार रविवार रात 10 बजे एक ट्रैक्टर भणियाणा-जोधपुर मार्ग पर जा रहा था। इस दौरान सांकड़िया गांव के पास जोधपुर की तरफ से आ रही एक एसयूवी ने गलत दिशा से आकर ट्रैक्टर को टक्कर मारी। जिससे एसयूवी में सवार पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के मेव गांव निवासी ओमप्रकाश (35) पुत्र करणाराम देवासी, गणपत (25) पुत्र आसूराम, जोधपुर के कापरड़ा थानाक्षेत्र के चांदेलाव निवासी सुनील (27) पुत्र गंगाराम व बिलाड़ा के कालूंधा निवासी दयाल (28) पुत्र बींजाराम देवासी गंभीर घायल हो गए।
सूचना पर हेड कांस्टेबल कैलाश विश्नोई मौके पर पहुंचे। साथ ही 108 एबुलेंस के ईएमटी रामचंद्र चौधरी व पायलट पोकरराम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। भणियाणा अस्पताल में उपचार के दौरान ओमप्रकाश का दम टूट गया। जबकि अन्य तीनों घायलों को पोकरण ले जाया जहां से उन्हें जोधपुर रैफर किया। पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर शव उन्हें सुपुर्द किया।