तीसरी आंख की नजर में रहेगा हमारा रेलवे स्टेशन
दीपावली से पहले लगेंगे 60 सीसीटीवी कैमरे, पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था
– डीआरएम ने अधिकारियों के साथ किया पाली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
तीसरी आंख की नजर में रहेगा हमारा रेलवे स्टेशन
पाली। पाली रेलवे स्टेशन (Pali Railway Station) की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए अब रेलवेप्रशासन यहां दीपावली (Deepawali) से पहले 60 सीसीटीवी कैमरे (Cctv cameras) लगाएंगा। जिससे रेलवे स्टेशन का चप्पा-चप्पा तीसरी आंख की निगरानी में हो। इसको लेकर शनिवारसुबह जोधपुर रेलवे मंडल के डीआरएम गौतम अरोड़ा ने टीम के साथ पाली रेलवेस्टेशन पहुंच निरीक्षण किया। उनके साथ डीसीएम धीरुमल, आरपीएफ कमांडेट डॉ.अभिषेक सहित कई अधिकारी थे। जिन्हें पाली रेलवे स्टेशन अधीक्षक प्रकाशपुरोहित, वाणिज्य अधीक्षक सुभाष मीणा व आरपीएफ चौकी प्रभारी जमनालाल मीणाने रेलवे स्टेशन का दौरा करवाया तथा कंट्रोल रूम कहां बनाया जा सकता हैतथा कहां-कहां सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरुरत है इसकी जानकारी दी।नाइट विजन के होंगे सीसीटीवी कैमरेपाली रेलवे स्टेशन पार्सस गोदाम, बुकिंग खिडक़ी, माल गोदाम, फुटओवरब्रिज, वेटिंग रूम, वेटिंग हॉल, साइकिल स्टेशन, कार पार्किंग स्थलसहित रेलवे प्लेटफॉर्म सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। यहां नाइटविजन कैमरे लगाएं जाएंगे। जिसकी मदद से रात्रि के समय भी कोई घटना हो तोसंदिग्ध के चेहरे की पहचान की जा सकेगी।टिकट दलालों पर कसेगा सिकंजाअक्सर यात्रियों को शिकायत रहती है कि तत्काल बुकिंग में भी उनके हाथटिकट नहीं आते। दलालों को पहले टिकट दे दिए जाते है। अब बुकिंग खिडक़ी केअंदर व बाहर की तरफ भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। जिससे आने-जाने वाले हरव्यक्ति पर नजर रहेगी तथा यात्रियों की इस शिकायत का भी काफी हद तकसमाधान हो सकेगा।
Hindi News / Pali / तीसरी आंख की नजर में रहेगा हमारा रेलवे स्टेशन