scriptPali News: पहली एंबुलेंस खराब, दूसरी में ऑक्सीजन नहीं, तड़प-तड़प कर घायल ने तोड़ा दम | Pali News: Bike rider dies after being hit by Car, injured kept suffering due to lack of ambulance | Patrika News
पाली

Pali News: पहली एंबुलेंस खराब, दूसरी में ऑक्सीजन नहीं, तड़प-तड़प कर घायल ने तोड़ा दम

Pali Road Accident: गम्भीर घायल देवेंद्र सिंह को जोधपुर रेफर किया। जहां उसका दम टूट गया। शव जोधपुर एमडीएम की मोर्चरी में रखवाया है।

पालीOct 10, 2024 / 08:01 pm

Rakesh Mishra

pali road accident
Pali Road Accident: रोहट क्षेत्र में जोधपुर रोड स्थित गोशाला के पास बोलेरो की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विप्र फांउडेशन जिलाध्यक्ष एवं श्रीराधे कृष्ण गौसेवा संस्थान संरक्षक प्रमोद दवे एवं ललित पालीवाल ने बताया कि पाली से जोधपुर की ओर जा रहे लूणीजा परबतसर निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र भारत सिंह को पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दी।

108 एंबुलेंस खराब

इससे बाइक सवार देवेन्द्र सिंह उछल कर झाड़ियों में गिर कर गंभीर घायल हो गया। इस दौरान उन्होंने घायल को गोशाला की एंबुलेंस से रोहट के सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया। जब 108 एंबुलेंस को बुलाया तो खराब थी।
इस पर हाइवे कंपनी की एम्बुलेंस को सूचना दी। जो करीब आधे घंटे देरी से पहुंची, लेकिन उसमें ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं था। इस पर अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेण्डर लेकर रवाना हुए। इस दौरान ऑक्सीजन सिलेण्डर का नोजल टूट गया। एंबुलेंस फिर अस्पताल पहुंची और दूसरा नोजल लिया, लेकिन वह सेट नहीं हुआ। गम्भीर घायल देवेंद्र सिंह को जोधपुर रेफर किया। जहां उसका दम टूट गया। शव जोधपुर एमडीएम की मोर्चरी में रखवाया है।

Hindi News / Pali / Pali News: पहली एंबुलेंस खराब, दूसरी में ऑक्सीजन नहीं, तड़प-तड़प कर घायल ने तोड़ा दम

ट्रेंडिंग वीडियो