पाली के बांगड़ अस्पताल में वर्तमान में 330 बेड है, इनमें से 69 बेड कोरोना के लिए आरक्षित है। इस माह के अंत तक कोरोना मरीजों के लिए 200 बेड होने से तीन गुना अधिका मरीजों को रखने की क्षमता बढ़ जाएगी। ताकि कोरोना मरीजों को उपचार के लिए भटकना नहीं पड़े। वर्तमान में पाली के बांगड़ अस्पताल में कोरोना के 54 मरीज भर्ती है और 15 बेड खाली पड़े है।
अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए नया आईसीयू भी तैयार हो गया है। यह शीघ्र ही चालू होगा। इसके लिए अस्पताल प्रशासन जुटा हुआ है। इसके अलावा ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, आइसोलेशन वार्ड में सभी सुविधाएं तैयार करने को कहा गया है।
यह सहीं है कि बढऩे कोरोना को देखते हुए बांगड़ अस्पताल में कोविड मरीजों को रखने के लिए 200 बेड आरक्षित किए जा रहे हैं। अन्य बीमारियों के मरीजों का उपचार अनुबंधित निजी अस्पताल में होगा, इसके लिए जिला कलक्टर इसी माह निजी अस्पताल से अनुबंध कर लेंगे, यह प्रक्रिया चल रही है। – डॉ. आरपी अरोड़ा, पीएमओ, बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पाली।