scriptग्राम पंचायतों को देंगे अवार्ड, करना होगा आवेदन | National Panchayat Award will be given by Ministry of Panchayati Raj | Patrika News
पाली

ग्राम पंचायतों को देंगे अवार्ड, करना होगा आवेदन

-नौ विषयों की प्रश्नावलियां पंचायत अवार्ड पोर्टल के माध्यम से 20 अक्टूबर तक भरी जा सकती है

पालीSep 19, 2022 / 07:53 pm

Suresh Hemnani

ग्राम पंचायतों को देंगे अवार्ड, करना होगा आवेदन

ग्राम पंचायतों को देंगे अवार्ड, करना होगा आवेदन

National Panchayat Award 2023: पाली। पंचायतीराज मंत्रालय भारत सरकार की ओर से दिए जाने वाले राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड (आरएनपीएल) का पुनरोत्थान किया जा रहा है। अवार्ड वर्ष 2023 में दिए जाने वाले राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के तहत नौ विषयों में उत्कृष्ट कार्य करने के आधार पर दिए जाते है। इन नौ विषयों की प्रश्नावलियां पंचायत अवार्ड पोर्टल के माध्यम से 20 अक्टूबर तक भरी जा सकती है।
प्रत्येक विषय में देशभर में प्रथम आने वाली ग्राम पंचायत को 50 लाख रुपए व सभी विषयों के औसत अंकों के आधार पर देश भर में प्रथम आने वाली ग्राम पंचायत को 1 करोड़ रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। इस बार सभी ग्राम पंचायतों को आवेदन करना अनिवार्य है। इसे लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह चौधरी, मुख्य आयोजना अधिकारी रामदयाल राठौड़ ने विकास अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय पंचायत प्रदर्शन मूल्यांकन समिति के सदस्यों को सामवार को वीसी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
शैक्षिक सम्मेलन 23 से, तैयारियों पर किया मंथन
पाली। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 23-24 सितम्बर को सुल्तान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की गई।
जिसमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत ) जिलाध्यक्ष जयनारायण कडेचा की अध्यक्षता, संघ के जिलाध्यक्ष नन्दकिशोर शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष दाऊसिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ललित देव शर्मा के आतिथ्य में पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की। बैठक में विक्रमसिंह पंवार, ललित पुरी, गजेन्द्र पुरोहित, नेमीचंद पालीवाल, लक्ष्मण कुमावत, मोहम्मद असलम, मोहम्मद रमजान, मोहम्मद आसिफ, भीमाराम ने विचार रखे।

Hindi News / Pali / ग्राम पंचायतों को देंगे अवार्ड, करना होगा आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो