मामले में हत्या का संदेह ( pali crime news ) इधर, ग्रामीणों ने पावा गांव के पावेश्वर महादेव मंदिर के बाहर ग्रामीण व सीरवी समाज के लोगो ने बैठक रखकर मौत के मामले में हत्या का संदेह जताया है। सूचना पर सीओ (
pali police ) सुमेरपुर भोमाराम व सुमेरपुर पावेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मांग को स्वीकार करते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने व हत्या की धारा में मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया।
यह है पूरा मामला गौरतलब है कि गांव के हिंगोला मार्ग स्थित सोनाराम सीरवी का जवान बेटा कमाने के लिए मुबई गया था। 16 नवंबर को उसने घर आने की सूचना दी। 17 नवंबर को मुबई से रवाना हुआ। लेकिन, घर नही लौटा। मुम्बई पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर सर्च किया तो कोसेलाव तक मोबाइल लोकेशन मिली। इसके बाद मोबाइल भी बंद हो गया। दिनेश की शादी प्रस्तावित थी। घर पर बेटे के नही लौटने से परिजनों का भी बुरा हाल था। काफी दिनों से परिजन उनकी तलाश कर रहे थे।
मृतक मुम्बई में करता नौकरी ( MISSING BODY FOUND ) सात आठ साल पूर्व दिनेश मुबई कमाने गया। वहां इमिटेशन की दुकान पर नौकरी कर रहा था। उनकी सगाई भी हो चुकी है। परिजनों का आरोप है कि पावा निवासी विवाहित प्रेमिका के टेलीफोन के बुलावा पर मुम्बई से 11 नवंबर को रवाना हुआ था।
तखतगढ थाना प्रभारी के खिलाफ का आक्रोश मृतक के पिता सहित अन्य परिवार के सदस्यों का आरोप है कि प्रेमिका व अन्य के खिलाफ बार-बार नामजद रिपोर्ट दर्ज की मांग की गई। लेकिन थाना प्रभारी अमर सिंह द्वारा एक महीने से मामला दर्ज नहीं किया गया। शव मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )