इन दिनों कस्बे में कोरोना गाइड की पालना करवाने हेतु पुलिस कस्बे के मुख्य चौराहों पर आने वाले वाहन चालकों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी सीमा जाखड़ ने बताया कि शुक्रवार करीब 11 बजे कस्बे के महाराणा प्रताप चौराहे पर फुलाद रोड रेलवे फाटक की ओर से तेज गति से आती कार को देखकर पुलिसकर्मियों ने कार को रुकवाया तो कार एक 12 वर्षीय बालक कार चला रहा था।
पुलिस द्वारा उसके पिता को बच्चे से कार चलवाने के बारे में पूछने पर वह पुलिसकर्मियों से उलझ गया व थानाधिकारी सीमा जाखड़ से भी बदसलूकी करने लगा। पुलिस ने उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, कोरोना गाइड लाइन का उल्लघंन करने एवं नाबालिग से कार चलवाने का मामला दर्ज कर आरोपी इन्दिरा कॉलोनी पाली निवासी उदाराम पुत्र पुकाराम सरगरा को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली।