पाली के बांगड़ अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा थैरेपी की व्यवस्था शुरू करने की मांग अस्पताल प्रशासन ने की, इस पर चिकित्सा सचिव ने सहमति जताते हुए इसके लिए शीघ्र बजट जारी करने का आश्वासन दिया। अभी प्लाज्मा थैरेपी के लिए मरीजों को जोधपुर व जयपुर पर निर्भर होना पड़ रहा है।
कोरोना वायरस को देखते हुए बांगड़ अस्पताल में कोविड मरीजों के बेड बढ़ाने की मांग पीएमओ अरोड़ा ने गलेरिया से की, इस पर सहमति जताई। भविष्य में इस अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ जाएगी। अस्पताल के लिए चिकित्सक, दो एनेस्थेटिक, नर्सिंग स्टाफ बढ़ाने की मांग की गई। अस्पताल को एक नई एम्बुलेंस शीघ्र मिलेगी।
बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीस बेड का नया आईसीयू तैयार करने के लिए बजट मांगा गया, इस पर गलेरिया ने सहमति जताई। अस्पताल में उपकरण, बिल्डिंग रिपेयर के लिए बजट मांगा।
पाली मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमार ने बताया कि चिकित्सा सचिव गलेरिया सुबह साढ़े नौ बजे जोधपुर से पाली मेडिकल कॉलेज पहुंचे, उन्होंने कॉलेज में अब तक हुए काम, आगे की योजनाओं पर चर्चा की और निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज के अस्पताल पर भी चर्चा हुई। बाकी के सेशन शुरू करने के लिए बजट सम्बंधी मुद्दों पर चर्चा की।