scriptजोगेंद्र ठाकुरवास हत्याकांड: मृतक के परिवार के लिए सोशल मीडिया से जुटाई मदद, 3 घंटे में मिले लाखों रुपए | Jogendra Thakur Murder Case: Help Of Lakhs Of Rupees Collected From Social Media For Family | Patrika News
पाली

जोगेंद्र ठाकुरवास हत्याकांड: मृतक के परिवार के लिए सोशल मीडिया से जुटाई मदद, 3 घंटे में मिले लाखों रुपए

ठाकुरवास के जोगेंद्र मेघवाल की निर्मम हत्या के बाद परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए आर्थिक सम्बल देने के लिए लोग आगे आ रहे हैं।

पालीJul 20, 2023 / 04:01 pm

Nupur Sharma

photo_2023-07-20_15-37-58.jpg

पाली/ पत्रिका। ठाकुरवास के जोगेंद्र मेघवाल की निर्मम हत्या के बाद परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए आर्थिक सम्बल देने के लिए लोग आगे आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सही मायनों में उपयोग कर लोग आर्थिक सहायता राशि मृतक के पिता मिश्रीलाल मेघवाल के खाते में ट्रांसफर कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें

सिविल ड्रेस में हेड कांस्टेबल ने टेम्पो चालक को दिखाई दबंगई, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक जोगेन्द्र परिवार में अकेला कमाने वाला था। वही अपने वृद्ध मां-बाप का इकलौता सहारा भी था। मृतक के 14 और 11 साल के दो बेटे भी है। दो बेटों के सिर से भी अब पिता का साया उठ गया है। ऐसे में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मृतक जोगेन्द्र निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ की सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था।


यह भी पढ़ें

हादसे में 3 बहनों के इकलौते भाई की मौत, मंशापूर्ण बालाजी के दर्शन करने जा रहा था

इधर, हत्या के आरोपी मदन मेघवाल को पुलिस ने मंगलवार को दो दिन के रिमांड पर लिया था। सिरियारी थानाधिकारी हमीरसिंह भाटी ने बताया कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। परिजनों ने हत्याकांड में आरोपी के साथ अन्य लोगों के शामिल होने की बात कही थी। इस एंगल से भी जांच की जा रही है।

मानवता की पेश की मिसाल
दरअसल, सोशल मीडिया पर सर्वसमाज से परिवार को आर्थिक सम्बल देने की अपील की गई। इसमें सभी समाज के लोग, ग्रामीणों व अन्य गांवों के लोगों ने मात्र तीन घंटे में लगभग एक लाख रुपए एकत्रित कर परिवार को सम्बल देने के लिए मानवता की मिसाल पेश की है।

ये था मामला
गौरतलब है कि जोगेन्द्र मेघवाल पुत्र मिश्रीलाल मेघवाल की रिश्ते में भाई आरोपी मदन मेघवाल ने छह टुकड़े कर निर्मम हत्या कर दी थी। आरोपी ठाकुरवास गांव से जोगेन्द्र को शराब पार्टी का झांसा देकर अपने साथ मगरा क्षेत्र के धमावतों का गुड़ा ले गया था। जहां पर शराब पार्टी में उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। आरोपी ने वारदात को छिपाने के लिए शरीर के छह टुकड़े किए। धड़ जंगल में फेंक दिया। सिर, हाथ व पैर घर के पास ही धार्मिक स्थल के बगीचे में गाड़ दिए और उस पर पौधा रोप दिया था। वारदात के पीछे मृतक की पत्नी और आरोपी के बीच अवैध संबंधों की कहानी सामने आई थी।

https://youtu.be/BRhGtri6PvQ

Hindi News / Pali / जोगेंद्र ठाकुरवास हत्याकांड: मृतक के परिवार के लिए सोशल मीडिया से जुटाई मदद, 3 घंटे में मिले लाखों रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो