गुड़ा एन्दला थानाधिकारी प्रेम प्रकाश के अनुसार बूसी निवासी दौलाराम सीरवी (35) उर्फ दिलीप पुत्र हीरालाल को पकड़ने गुड़ा एंदला थाने से कांस्टेबल राजेन्द्र जाट, शंभूलाल और रमेश दो मोटरसाइकिल पर बूसी के राइकों की ढाणी के निकट गए। वहां दौलाराम सीरवी अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। पुलिसकर्मी उसे पकड़ कर ले जाने लगे। इस दौरान दौलाराम के साथी हिस्ट्रीशीटर आजाद सिंह कराड़ी (37) ने कांस्टेबल राजेन्द्र जाट की पीठ पर मुक्का मारा और दौलाराम की पीठ के पीछे छिपाकर रखी पिस्टल निकाली और कांस्टेबल पर तान कर दौलाराम को छोड़ने की धमकी दी।
आरोपी दौलाराम पुत्र हीरालाल सीरवी गुड़ा एंदला थाने का बदमाश है। उसके खिलाफ पोक्सो, मारपीट और घर में घुसकर मारपीट के 8 मामले दर्ज हैं।वहीं आरोपी आजाद सिंह कराड़ी मारवाड़ जंक्शन थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ मारपीट, लूट, हत्या जैसे 15 मामले दर्ज हैं।
बूसी निवासी दौलाराम सीरवी ने 18 नवम्बर को एक निजी फाइनेंस कम्पनी के सेल्स मैनेजर इन्द्रा कॉलोनी निवासी जितेन्द्र पुत्र किशोर दमामी को अपने खेत पर बुलाकर मारपीट की थी और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया था। इसको लेकर उन्होंने गुड़ा एंदला थाने में 23 नवम्बर को दौलाराम के खिलाफ मारपीट और एससीएसटी का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में जांच सीओ ग्रामीण मंगलेश चुण्डावत कर रही थी। चुण्डावत के निर्देश पर आरोपी दौलाराम को पकड़ने पुलिस गई थी।