scriptGood News: राजस्थान में विद्यार्थियों को जल्द मिलेगा फ्री टेबलेट, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान ने जारी की सूची | Good News Rajasthan Students will Soon Get Free Tablet Secondary Education Rajasthan has released list | Patrika News
पाली

Good News: राजस्थान में विद्यार्थियों को जल्द मिलेगा फ्री टेबलेट, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान ने जारी की सूची

Good News : राजस्थान में मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट देने की योजना में तेजी आ गई है। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर चयनित विद्यार्थियों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक को भेजी है।

पालीMay 31, 2024 / 04:33 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Good News Rajasthan Students will Soon Get Free Tablet Secondary Education Rajasthan has released list

राजस्थान में विद्यार्थियों को जल्द मिलेगा फ्री टेबलेट

Good News : राजस्थान के मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट देने की योजना तो शुरू की गई, लेकिन पिछले दो सत्र से विद्यार्थियों को टेबलेट नहीं दिए है। इस सत्र विद्यार्थी भी अब इस योजना के पात्र है। इस सत्र के विद्यार्थियों के लिए तो नहीं, लेकिन सत्र 2021-22 व 2022-23 के विद्यार्थियों को टेबलेट मिलने की आस जगी है। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर की ओर से दोनों सत्र के 55 हजार 727 चयनित विद्यार्थियों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक को भेजी है। कक्षा आठवीं, दसवीं, प्रवेशिका, कक्षा 12वीं (कला, वाणिज्य व विज्ञान वर्ग) तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं की इस सूची का मिलान विद्यार्थियों की अंक तालिका से करना होगा। सही पाए जाने वाले विद्यार्थियों की सूचना एक सप्ताह में निदेशालय भेजनी होगी।

सत्र में कक्षा अनुसार चयनित विद्यार्थियों की संख्या

सत्र 2021-22 : कक्षा आठवीं 9300, कक्षा दसवीं 9114, प्रवेशिका 171, 12वीं कला 4448, वाणिज्य 639, विज्ञान 4012, वरिष्ठ उपाध्याय 177।

सत्र 2022-23 : कक्षा आठवीं 9300, कक्षा दसवीं 9114, प्रवेशिका 175, 12वीं कला 4450, वाणिज्य 635, विज्ञान 4012, वरिष्ठ उपाध्याय 180।
यह भी पढ़ें –

1 June Change Rules : पैन सत्यापन के बिना डाकघर में नहीं कर सकेंगे निवेश, 1 जून से बदलेंगे ये नियम

चयनित विद्यार्थियों की संख्या

जिला – 2021-22 22-23
अजमेर – 1091 1095
अलवर – 1124 1147
बांसवाड़ा – 491 553
बारां – 553 473
बाड़मेर – 1246 1208
भरतपुर – 933 971
भीलवाड़ा – 1011 1036
बीकानेर – 1145 993
बूंदी – 648 639
चित्तौड़गढ़ – 615 558
चूरू – 1099 924
दौसा – 771 762
धौलपुर – 670 641
डूंगरपुर – 615 640
हनुमानगढ़ – 1072 1124
जयपुर – 1667 1745
जैसलमेर – 765 770
जालोर – 639 579
झालावाड़ 688 680
झुंझुनूं 787 994
जोधपुर – 1088 1092
करौली – 844 800
कोटा – 732 725
नागौर – 1051 1066
पाली 1195 1108
प्रतापगढ़ – 439 – 435
राजसमंद – 479 485
स. माधोपुर 529 535
सीकर – 1023 1156
सिरोही 843 851
श्रीगंगानगर – 700 694
टोंक – 716 – 725
उदयपुर – 592 – 662
कुल – 27861 27866।

Hindi News / Pali / Good News: राजस्थान में विद्यार्थियों को जल्द मिलेगा फ्री टेबलेट, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान ने जारी की सूची

ट्रेंडिंग वीडियो