scriptपश्चिमी बंगाल की बालिका को पाली लाकर बना दिया नौकरानी, सखी सेंटर ने परिजनों से मिलाया | Girl from West Bengal reunited with family in Pali Rajasthan | Patrika News
पाली

पश्चिमी बंगाल की बालिका को पाली लाकर बना दिया नौकरानी, सखी सेंटर ने परिजनों से मिलाया

बालिका के घर जाने की इच्छा पर उसके परिजनों को सूचना देकर पाली बुलाया गया। बालिका के भाई सखी सेन्टर आए और उसे पुलिस कार्रवाई के बाद वापस ले गए।

पालीJan 11, 2024 / 07:04 pm

Suresh Hemnani

पश्चिमी बंगाल की बालिका को पाली लाकर बना दिया नौकरानी, सखी सेंटर ने परिजनों से मिलाया

पाली के सखी सेंटर में केंद्र प्रबंधक से चर्चा करती पीड़ित बालिका।

पश्चिमी बंगाल की एक बालिका को पाली के सखी सेंटर के माध्यम से गुरुवार को परिजनों से मिलाया गया। उसे वापस पश्चिमी बंगाल उसके घर भेजा गया। बालिका का धोखे से पाली के एक घर में नौकरानी बनाकर रखा गया था।
सखी सेंटर की केन्द्र प्रबंधक देवी बामणियां ने बताया कि पश्चिमी बंगाल की रहने वाले एक बालिका को ब्यूटी पार्लर कार्य सीखने के नाम पर एक महिला धोखे से दिल्ली ले गई। वहां से उसे दो अन्य महिलाएं व एक युवक पाली लाए और एक घर में नौकरानी के काम पर रखवा दिया। उसका फोन भी ले लिया। उस घर से वह बालिका मौका देखकर रेलवे स्टेशन पहुंच गई।
जहां आरपीएफ पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे एक संस्था के माध्यम से सखी सेंटर लाया गया। बामणियां ने बताया कि बालिका के घर जाने की इच्छा पर उसके परिजनों को सूचना देकर पाली बुलाया गया। बालिका के भाई सखी सेन्टर आए और उसे पुलिस कार्रवाई के बाद वापस ले गए।

Hindi News / Pali / पश्चिमी बंगाल की बालिका को पाली लाकर बना दिया नौकरानी, सखी सेंटर ने परिजनों से मिलाया

ट्रेंडिंग वीडियो