घटना की जानकारी मिलने के बाद गुजरात के भूज स्थित वायु सेना स्टेशन से सूबेदार बीके मनोज, साजन, अमित, कोपल शेखावत सुमेरपुर थाने पहुंचे। जहा से थानाधिकारी रामेश्वर भाटी, सब इंस्पेक्टर अमराराम मेघवाल, आनंदसिंह चारण, देवाराम, सोहनलाल के साथ मौका स्थल पहुंचे। इस मौके पर मृतक के परिजन भी साथ रहे। उन्होंने आसपास के ढाबा व होटल संचालकों से दुर्घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सूबेदार बीके मनोज ने बताया कि घटना की पूरी रिपोर्ट तैयारकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। जिससे नियमानुसार मुआवजा व अन्य कार्रवाई की जा सके।
घटना की जानकारी मृतकों के जेब में मिले आधार कार्ड व अन्य कागजातों के आधार पर सुमेरपुर पुलिस ने भूज वायु सेना स्टेशन के अधिकारियों को दी थी। जिसके बाद मृतक गुलाबसिंह के पिता जगतसिंह नेगी व ससूर हरकसिंह शनिवार सुबह सुमेरपुर पहुंचे। होस्पिटल पहुंचकर मोर्चरी में रखे चारों शवों को देखकर अपना आपा खो बैठे। आठ वर्षीय अनिरुद्ध और पांच वर्षीया अक्षिता के शव को देखकर फफक पडे। वे लगातार कुछ देर तक शवों को देखते रहे।
इस संबंध में मृतक के ससूर हरकसिंह पुत्र रामसिंह नेगी निवासी लोनी देहात जिला गाजियाबाद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके दामाद गुलाबसिंह अपनी पत्नी और दोनो बच्चों के साथ ससूराल में कुछ दिन बिताकर भूज अपनी डयूटी पर जा रहे थे। लेकिन सुमेरपुर से आगे अज्ञात वाहन की टक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरु की है।