scriptCar Accident: चारों शव परिजनों को सुपुर्द, बच्चों के शव देख दादा-नाना फफक पडे़ | Four people died in a car accident in Sumerpur of Pali Rajasthan | Patrika News
पाली

Car Accident: चारों शव परिजनों को सुपुर्द, बच्चों के शव देख दादा-नाना फफक पडे़

-वायु सेना अधिकारियों ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

पालीNov 12, 2022 / 04:37 pm

Suresh Hemnani

Car Accident: चारों शव परिजनों को सुपुर्द, बच्चों के शव देख दादा-नाना फफक पडे़

कार हादसे के दूसरे दिन घटना स्थल का जायजा लेते वायु सेना व पुलिस के अधिकारी।

पाली/सुमेरपुर। ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर बीपी पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए वायुसेनिक समेत उसके परिवार के चारों शवों का शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया और शवों को सुपुर्द किया। वही गुजरात के भूज से वायुसेना अधिकारियों ने शनिवार को सुमेरपुर पुलिस अधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और रिपोर्ट तैयारकर उच्चाधिकारियों को भेजी है।
शुक्रवार को रणगाव जिला पौढ़ी गड़वाल उत्तराखंड निवासी गुलाबसिंह पुत्र जगतसिंह अपनी पत्नी अनीता व दो बच्चों के साथ अपने ससूराल लोनी देहात जिला गाजियाबाद से कार में सवार होकर गुजरात के भूज में अपनी डयूटी पर जा रहे थे। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बीपी पालडी पेट्रोल पंप के समीप पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराकर दूसरे मार्ग की ओर चली गई। इसी दौरान सिरोही की ओर से आ रहे ट्रक से टकराने के बाद कार चकनाचूर हो गई और चारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर सुमेरपुर व शिवगंज पुलिस पहुंची और थाना क्षेत्र सुमेरपुर होने के कारण चारों शवों को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय सुमेरपुर की मोर्चरी में रखवाया। जहा परिजनों के आने पर शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।
वायु सेना अधिकारियों ने किया मौका निरीक्षण
घटना की जानकारी मिलने के बाद गुजरात के भूज स्थित वायु सेना स्टेशन से सूबेदार बीके मनोज, साजन, अमित, कोपल शेखावत सुमेरपुर थाने पहुंचे। जहा से थानाधिकारी रामेश्वर भाटी, सब इंस्पेक्टर अमराराम मेघवाल, आनंदसिंह चारण, देवाराम, सोहनलाल के साथ मौका स्थल पहुंचे। इस मौके पर मृतक के परिजन भी साथ रहे। उन्होंने आसपास के ढाबा व होटल संचालकों से दुर्घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सूबेदार बीके मनोज ने बताया कि घटना की पूरी रिपोर्ट तैयारकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। जिससे नियमानुसार मुआवजा व अन्य कार्रवाई की जा सके।
बच्चों के शव देख दादा-नाना फफक पडे
घटना की जानकारी मृतकों के जेब में मिले आधार कार्ड व अन्य कागजातों के आधार पर सुमेरपुर पुलिस ने भूज वायु सेना स्टेशन के अधिकारियों को दी थी। जिसके बाद मृतक गुलाबसिंह के पिता जगतसिंह नेगी व ससूर हरकसिंह शनिवार सुबह सुमेरपुर पहुंचे। होस्पिटल पहुंचकर मोर्चरी में रखे चारों शवों को देखकर अपना आपा खो बैठे। आठ वर्षीय अनिरुद्ध और पांच वर्षीया अक्षिता के शव को देखकर फफक पडे। वे लगातार कुछ देर तक शवों को देखते रहे।
ससूराल से भूज जा रहे थे चारों मृतक
इस संबंध में मृतक के ससूर हरकसिंह पुत्र रामसिंह नेगी निवासी लोनी देहात जिला गाजियाबाद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके दामाद गुलाबसिंह अपनी पत्नी और दोनो बच्चों के साथ ससूराल में कुछ दिन बिताकर भूज अपनी डयूटी पर जा रहे थे। लेकिन सुमेरपुर से आगे अज्ञात वाहन की टक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरु की है।

Hindi News / Pali / Car Accident: चारों शव परिजनों को सुपुर्द, बच्चों के शव देख दादा-नाना फफक पडे़

ट्रेंडिंग वीडियो