जानकारी के अनुसार डेंडा गांव में एक पक्ष की ओर से मकान का निर्माण करवाया जा रहा है। उसी मकान के सामने चबूतरा बनाया जा रहा था। बुधवार को चबूतरा निर्माण को लेकर दूसरे पक्ष के पड़ोसी ने आम रास्ते पर चबूतरे के निर्माण होने का विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के लोगों ने हाथों में लाठियां लेकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया। जिसमें एक पक्ष के मांगीलाल पुत्र राजाराम प्रजापत, उनकी पत्नी सीतादेवी, पुत्री गुड़िया व पुत्र गोपाल घायल हो गए। दूसरे पक्ष के मांगीलाल पुत्र चुन्नीलाल प्रजापत व उनका पुत्र नरपत घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर उनका उपचार किया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्ष के लोग आपस में दूर के रिश्तेदार हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
डेंडा गांव में गुरुवार सुबह दो पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।