इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान विभाग की ताजा रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि अब 16 व 17 जून को ही चार जिलों में रेड अलर्ट रहेगा। बिपरजाॅय का असर 18 व 19 जून को भी रहेगा, लेकिन तीव्रता कम हो जाएगी। उधर, 16 जून को बाड़मेर व जालोर में रेड अलर्ट, जैसलमेर, जोधपुर, पाली और सिरोही में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर जिले में यलो अलर्ट रहेगा। 17 जून को बड़मेर, जोधपुर, जालोर और पाली में रेड अलर्ट, नागौर, जैसलमेर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, टोंक में ऑरेंज अलर्ट और बीकानेर, चूरू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में यलो अलर्ट रहेगा। जबकि 18 जून को अजमेर के कुछ स्थानों, नागौर, सीकर, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर में ऑरेंज अलर्ट और जयपुर, जोधपुर, चूरू, दौसा, अलवर, करौली, सीकर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में यलो अलर्ट रहेगा।
मारवाड़ में बिगड़ने लगे हालात
बाड़मेर और जालोर जिले में बिपरजाॅय की दस्तक से पहले ही हालात खराब होने लगे हैं। बीती रात से अब तक देखें तो कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई और कई पर रूक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। जालोर के चितलवाना में 75 एमएम, बाड़मेर के धोरीमन्ना में 60 एमएम, गुढ़ामलानी में 31 एमएम जबकि सिरोही के सुमेरपुर और शिवगंज में 25-25 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। उधर, चितलवाना कस्बे में जलभराव क्षेत्र के निचले स्तर की ढाणियों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। साचौर का बाजार बंद हो चुका है और रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया है। सायला कस्बे में निचले स्तर की बस्तियों से 35 परिवारों को सायला स्थित अंबेडकर छात्रावास में शिफ्ट किया जा चुका है।
कहां कितनी बारिश की संभावना (अलर्ट के हिसाब से)
16 जून को बाड़मेर व जैसलमेर में रेड अलर्टः 200 एमएम से अधिक
16 जून को जैसलमेर, जोधपुुर, पाली और सिरोही में ऑरेंज अलर्टः 115 से 204 एमएम के बीच
16 जून को बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर में यलो अलर्टः 64 से 115 एमएम के बीच
17 जून को बाड़मेर, जालोर, पाली और जोधपुर में रेड अलर्टः 200 एमएम से अधिक
17 जून को नागौर, जैसलमेर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही और टोंक में ऑरेंज अलर्टः 115 से 204 एमएम के बीच
17 जून को बीकानेर, चूरू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में यलो अलर्टः 64 से 115 एमएम के बीच
18 जून को अजमेर, नागौर, सीकर, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर में ऑरेंज अलर्टः 115 से 204 एमएम के बीच
18 जून को जयपुर, जोधपुर, चूरू, दौसा, अलवर, करौली, सीकर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, राजदमंद में यलो अलर्टः 64 से 115 एमएम के बीच
19 जून को करौली और सवाई माधोपुर में ऑरेंज अलर्टः 115 से 204 एमएम के बीच
19 जून को नागौर, दौसा, धोलपुर, कोटा और बारां में यलो अलर्टः 64 से 115 एमएम के बीच
प्रशासन और पुलिस की एडवाइजरी
● अनावश्यक घरोंससे बाहर न निकलें।
● मौसम विभाग, प्रशासन व पुलिस की चेतावनी, सावधानियों व निर्देशों का पालन करें।
● घूमने-फिरने व भ्रमण वाले स्थल जैसे तालाब, झील, बांध इत्यादि वॉटर बॉडीज् के आसपास न जाएं।
● घरों में इमरजेंसी लाइट व मोबाइल पूर्णतया चार्ज व चालू हालत में रखें।
● रेडियो, एफएम, टीवी, समाचार पत्रों व सोशल मीडिया से लगातार सम्पर्क में रहें। सभी घोषणाओं व निर्देशों की पालन करें।
● आंधी, तूफान व बारिश के दौरान बड़े पेड़ व पुराने जर्जर मकान, कच्चे मकानों व होर्डिंग आदि के नीचे शरण न लें।
● पशु बाड़ों में बांधी जाने वाली गाय, भैंस आदि को बिजली पोल, पेड़ आदि से न बांधें।
● बारिश के उपरान्त जल भराव वाले मार्ग, अण्डर पास में पानी भरा होने पर वहां से निकलने से बचें। न ही अपना वाहन निकालें।
● किसी भी तरह की आशंका, संदेह या अनहोनी की सूचना तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें।