scriptआज शाम से फिर लॉकडाउन, कोरोना संक्रमण की दूसरी चैन तोडऩी जरूरी | Curfew in Pali city after five in the evening | Patrika News
पाली

आज शाम से फिर लॉकडाउन, कोरोना संक्रमण की दूसरी चैन तोडऩी जरूरी

– फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिंग सेवाएं कर्फ्यू में शामिल नहीं- आज शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक रहेगा कर्फ्यू
 

पालीApr 16, 2021 / 08:19 am

Suresh Hemnani

आज शाम से फिर लॉकडाउन, कोरोना संक्रमण की दूसरी चैन तोडऩी जरूरी

आज शाम से फिर लॉकडाउन, कोरोना संक्रमण की दूसरी चैन तोडऩी जरूरी

पाली। कोरोना की दूसरी चैन तोडऩे के लिए राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात लॉकडाउन की घोषणा कर दी। शुक्रवार शाम 6 बजे से आवश्यक सेवाओं को छोडकऱ आमजन की आमदरफ्त फिर थम जाएगी। कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में रात को उनके निवास पर उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में फैसला किया गया कि शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाया जाएगा। फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिंग सेवाओं को कर्फ्यू में शामिल नहीं किया गया है। साथ ही, रात्रिकालीन कर्फ्यू में जिन सेवाओं को छूट थी, उन्हें भी कफ्र्यू के दौरान छूट मिलेगी। इधर, कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने गुरुवार को भी सख्ती की तैयारी कर ली थी।
खतरा : जिले में हर 20वां मरीज आ रहा पॉजिटिव
-जिले में आए 54 नए पॉजिटिव
-बांगड़ अस्पताल में कोविड के 216 बेड, सभी फुल

पाली। जिले में कोरोना संक्रमण की दर थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले में हर 20 वां मरीज पॉजिटिव आने के कारण अब बांगड़ चिकित्सालय के लगभग सभी वार्ड कोविड में तब्दील करने के बाद भी जगह नहीं है। अब मरीजों के आने पर उनको बेड खाली होने का इंतजार करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ अब अस्पताल प्रशासन ने ऊपरी तल पर बनाए 18 बेड के एक आइसीयू को ओर कोविड के लिए खोल दिया है। इस तरह अब अस्पताल में बेड की संख्या 198 से बढकऱ 2016 पर पहुंच गई है। जबकि एक 20 वार्ड का वार्ड ओर खोलने की संभावना को तलाशा जा रहा है। जिले में गुरुवार को जिले में 54 नए मरीज सामने आए। वहीं एक मरीज की कोविड के कारण जोधपुर में मौत हो गई। जिले में अब मौत का आंकड़ा बढकऱ 123 पर पहुंच गया है।
कोरोना मीटर
2 लाख 15 हजार 460 सेम्पल की जांच अब तक
12 हजार 191 पॉजिटिव आए हैं अब तक
42 को गुरुवार को डिस्चार्ज
795 एक्टिव केस अब जिले में
1028 सैम्पल जांचे गए गुरुवार को

Hindi News / Pali / आज शाम से फिर लॉकडाउन, कोरोना संक्रमण की दूसरी चैन तोडऩी जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो