scriptGopashtami: गायों का किया पूजन, गोशालाओं में उमड़े गौ भक्त | Cow devotees worshiped cows and offered lapsi | Patrika News
पाली

Gopashtami: गायों का किया पूजन, गोशालाओं में उमड़े गौ भक्त

गोपाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने गायों को जिमाया

पालीNov 21, 2023 / 10:26 am

Rajeev

Gopashtami: गायों का किया पूजन, गोशालाओं में उमड़े गौ भक्त

गोपाष्टमी पर पिंजरापोल गोशाला में आयोजित समारोह में शामिल गौ भक्त।

गोपाष्टमी श्रद्धा से मनाई गई। गौ भक्तों ने गायों का पूजन कर लापसी, चारा व गुड़ जिमाया। पिंजरापोल गौशाला बागड़िया रोड पर गौ-माता का पूजन किया गया। गोशाला उपमंत्री गुमानमल भंसाली व कोषाध्यक्ष प्रदीप मुथा ने बताया कि खातीखेड़ा, केरिया दरवाजा व बागड़िया रोड गोशाला में गौतमचंद, विश्वास कुमार व मोहित कुमार चौपड़ा परिवार ने गोवंश को लापसी भोज कराया। बागडि़या रोड गोशाला में समारोह का आयोजन किया गया। गोशाला अध्यक्ष किरणराज लोढ़ा ने गोशाला की विभिन्न योजनाओं में सहयोग करने का आग्रह किया।
अतिथि पं. शंभुलाल शर्मा ने गोमाता का धार्मिक, सामाजिक, वास्तुदोष, पारिवारिक व व्यवसायिक सुख-समृद्धि में महत्व बताया। पीयूष गोगड़ ने कहा कि धन पुण्य कर्मों से मिलता है। इसका सद्कार्यों में उपयोग करना चाहिए। प्रदीप कच्छवाह ने विचार रखे।

देवालय व पशु चिकित्सालय निर्माण पर मंथन
समारोह में बागड़िया गोशाला में पशु चिकित्सालय व केरिया दरवाजा में निर्माणाधीन गोवत्सल राधा-कृष्ण सर्वधर्म देवालय, मुख्य द्वार के निर्माण को लेकर चर्चा की गई। गौ भक्तों ने गौतमचंद चौपड़ा परिवार की ओर से आयोजित भोजन प्रसादी का लाभ लिया। वरिष्ठ-जनों ने ई-रिक्शा के माध्यम से गोशाला का भ्रमण करवाया गया। कार्यक्रम में सज्जनराज कटारिया, छगन सालेचा, नरेश तलेसरा, महेंद्र बम्ब, राजू कवाड़, राकेश नाहर, मूलचंद भंसाली, विनय भंसाली, दिनेश गादिया, सुरेश भंसाली, अशोक पंवार, महावीर मेहता, श्याम अरोड़ा, लुम्बाराम सीरवी, मुकुंद गर्ग, जगदीश भंसाली, रजनीश कर्नावट, गौरव मेहता, प्रमोद मूथा का सहयोग रहा। संचालन उगमराज सांड ने किया।

Hindi News / Pali / Gopashtami: गायों का किया पूजन, गोशालाओं में उमड़े गौ भक्त

ट्रेंडिंग वीडियो