scriptकांग्रेस महासचिव पायलट का 51 किलो की माला से किया स्वागत | Patrika News
पाली

कांग्रेस महासचिव पायलट का 51 किलो की माला से किया स्वागत

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट का एक दिवसीय पाली दौरा

पालीJan 20, 2025 / 05:38 pm

rajendra denok

कांग्रेस महासचिव पायलट का 51 किलो की माला से किया स्वागत

पाली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट का स्वागत करते कांग्रेस पदा​धिकारी व कार्यकर्ता।

Pali News : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर पाली आए। उनका कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास के नेतृत्व में 51 किलोग्राम माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया गया।

संबंधित खबरें

पायलट का युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोर्वधन देवासी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हाजी मेहबूब टी, प्रदेश महिला कांग्रेस महामंत्री रेखा परिहार, भेरूसिंह राजपुरोहित ठाकुरला, मांगूसिंह दुदावत, सेवादल के पूर्व अध्यक्ष भेराराम गुर्जर ने भी स्वागत किया। इसके बाद पायलट देसूरी, घाणेराव, सादड़ी, मुंडारा, बाली, फालना, सांडेराव, पोमावा, सुमेरपुर होकर सिरोही गए।

Hindi News / Pali / कांग्रेस महासचिव पायलट का 51 किलो की माला से किया स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो