पाली में आयोजित कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, बीसूका उपाध्यक्ष अजीज दर्द, रोहट प्रधान सुनीता कंवर राजपुरोहित, पार्षद भंवर राव, आमीन अली रंगरेज़, सन्तोखसिंह बाजवा, आनन्द सोलंकी, रघुनाथसिंह राठौड आदि मौजूद रहे।
समारोह में सीमा शर्मा क्लस्टर मैनेजर, पूजा प्रजापति बैंक सखी, नसीम बानो कलस्टर को-ऑर्डिनेटर, मंजू सरगरा क्लस्टर मैनेजर, भंवर कंवर कृषि सखी, बसु बाई कृषि सखी, आशा चौहान बैंक सखी, मनीषा राठौड़ डाटा एंट्री सखी, अंजू क्लस्टर मैनेजर, आसकी देवी पशु सखी, संतोष देवी कृषि सखी, सुमित्रा सखी, भानुमति समूह सखी, सुमित्रा डाटा एंट्री सखी, संतोष अरोड़ा समूह सखी, सुनीता कंवर समूह सखी, हिना बैंक सखी, दीपा मिनी सीआरपी को सम्मानित क़िया।