scriptPali News: ढाई साल के मासूम का 24 घंटे बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, तलाश में जुटी 3 थानों की पुलिस | Child missing from outside home in Pali | Patrika News
पाली

Pali News: ढाई साल के मासूम का 24 घंटे बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, तलाश में जुटी 3 थानों की पुलिस

24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस घर के बाहर से लापता हुए बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा सकी। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

पालीDec 04, 2024 / 10:13 pm

Suman Saurabh

Innocent missing from outside the house
पाली। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के आनंद नगर से मंगलवार दोपहर को घर के बाहर खेल रहा ढाई साल का मासूम मनन पुत्र दिनेश सरगरा अचानक गायब हो गया। पुलिस ने मासूम की तलाश को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया है। जिसमे शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व औद्योगिक क्षेत्र में बने नाले और सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद इसके पुलिस को गायब मासूम का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

खेलने के दौरान गायब हुआ बच्चा

जानकारी के अनुसार घटना के समय मासूम के पिता दिनेश मजदूरी पर गए थे। मनन घर बाहर गली में खेल रहा था। मां गली की औरतों से बातें करने में मशगूल हो गई और थोड़ी देर बाद देखा तो बच्चा गायब था। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर को 10 से 15 मिनट तक बिजली गुल होने से सीसीटीवी कैमरे में न मासूम की मूवमेंट नजर आई और न कोई संदिग्ध नजर आया।

मासूम का 24 घंटे बाद भी नहीं लगा कोई सुराग

पुलिस की टीमों ने आनंद नगर से लेकर रीको, ग्रेनाइट और महाराणा प्रताप सर्किल तक खाली पड़े भूखंड़ों के साथ कुएं व नाले खंगाले, लेकिन बुधवार दोपहर को 24 घंटे बीत जाने के बाद में भी गायब मासूम कोई मासूम का सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर के सभी मार्गों पर एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर लगे सीसीटीवी फुटेज जुटा छानबीन में लगी है। मासूम के गायब होने के बाद से उसकी माता-पिता के साथ परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा हैं।
बुधवार सुबह सीओ सिटी देरावर सिंह सोढा, औद्योगिक थाना प्रभारी पाना चौधरी सहित तीन थानों के पुलिस अधिकारी व जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे रहे। पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख व स्थानीय पार्षद बाबूलाल आर्य ने गायब मासूम के घर पहुंच उसके माता-पिता और परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान घर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा रही।

Hindi News / Pali / Pali News: ढाई साल के मासूम का 24 घंटे बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, तलाश में जुटी 3 थानों की पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो