यह है पूरा मामला ( Pali Crime News ) पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ( Pali Police ) के अनुसार रविवार दोपहर में एक कार हरियाणा पानीपत से गुजरात जा रही थी। गुंदोज से पहले कार एक ट्रक से टकराकर पलट गई। कार से शराब की बोतलें निकलकर सडक़ पर गिर गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। राह चलते लोग भी शराब लेकर भाग गए। सूचना पर गुड़ा एन्दला थानाधिकारी चंद्रवीर सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।
कार से 229 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
मौके से पुलिस ने पानीपत बड़वासनी निवासी सुमीत पुत्र आजाद को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि उसका एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने आस-पास के खेतों में पीछा कर उसके साथी पानीपत बड़वासनी निवासी रामवीर पुत्र जगदीश को गिरफ्तार किया। कार से 229 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शराब तस्करी के बारे में पूछताछ जारी है।
बीस दिन में तीसरी कार्रवाई पाली पुलिस द्वारा हरियाणा ब्रांड की शराब पकडऩे की यह पिछले बीस दिन में तीसरी कार्रवाई है। इससे पहले सांडेराव व ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने हरियाणा ब्रांड की शराब के दो ट्रक पकड़े थे।