मुंबई सेन्ट्रल जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र धिवार ने बताया कि पाली सोमेसर के निकट इंदरवाड़ा गांव दरिया पत्नी देवी शंकर चौधरी यह महिला सूरत से ट्रेन में चढ़ी थी। दरिया देवी सूरत की रहने वाली थी। वह वडाला में रहने वाली अपनी बहन से मिलने जा रही थी। दरिया देवी का पति सूरत में एक कपड़े की दुकान में काम करता है। धिवार ने बताया कि यह गाड़ी सूरत के बाद वसई, बोरीवली और फिर दादर में रुकती है। यह महिला डिब्बा ट्रेन के पिछले हिस्से में था, इसमें 20 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। सीसीटीवी में बोरीवली में चार महिलाओं को उतरते हुए देखा गया है। बाकी के स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
ससुराल आज पहुंचेगा शव
दरिया देवी का ससुराल रानी थाना क्षेत्र के इंदरवाड़ा में है। परिजन सूरत से उसका शव लेकर रवाना हो गए। रविवार सुबह वे इंदरवाड़ा पहुंचेंगे। गांव में शोक है। परिजनों विलाप कर रहे है।
पावा गांव में घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग
पाली। तखतगढ़ के समीपवर्ती पावा गांव के वेनाराम मेघवाल के मकान में शनिवार शाम को घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगी गई। आग ने कुछ ही समय में पूर्ण टंकी को घेर लिया। करीब आधा घंटे तक आग से सिलेंडर धधकता रहा। बाद में ग्रामीणों ने पेट्रोल पंप से आग बुझाने के संयत्र से आग पर काबू पाया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। गैस सर्विस के प्रबंधक दलपतसिंह ने बताया कि आग की सूचना पर कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है।