पाली

रक्षा कवच से बढ़ी जागरूकता, शहरवासी एक-दूसरे को दे रहे जानकारी

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : पाली शहर के सुभाष नगर क्षेत्र स्थित भटवाड़ा में जागरूकता कार्यक्रम

पालीJan 24, 2025 / 08:23 pm

rajendra denok

पाली शहर के भटवाड़ा में जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को साइबर ठगों से बचाने की जानकारी देते साइबर एक्सपर्ट।

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : साइबर ठग लोगों को शिकार बनाने के लिए नित नए हथकंडे अपना रहे है। शहरवासियों को साइबर ठगों से बचाने के लिए राजस्थान पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत साइबर थाना पुलिस एक्सपर्ट की ओर से प्रति दिन पाली शहर के अलग-अलग वार्डों में लोगों को जानकारी दी जा रही है। शुक्रवार को सुभाष नगर क्षेत्र के भटवाड़ा में साइबर एक्सपर्ट बस्तीमल भार्गव व पुष्पेंद्र पुनड़ ने लोगों के सवालों के जवाब दिए।
राजस्थान पत्रिका की ओर से जागरूकता अभियान के तहत साइबर एक्सपर्ट ने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी, यूपीआई पिन, सीसीडी नबर, डेबिट-क्रेडिट कार्ड नबर, बैंक खाता विवरण, पैन कार्ड एवं आधार कार्ड का विवरण नहीं बताए। अनजान व्यक्तियों से प्राप्त होने वाले वीडियो कॉल और फेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें। अज्ञात स्वोत से प्राप्त लिंक व अटैच फाइल पर क्लिक नहीं करें। ऐसे अनजान लिंक से सतर्क एवं सावधान रहे। अपराधी सोशल मिडिया प्लेटफार्म में परिचित व्यक्ति की डीपी लगाकर इमरजेंसी में होना बताकर रुपए मांगते है, ऐसे फर्जी सोशल मीडिया संदेशों के अनुसार मात्र अपने चित-परिचितों की फोटो देखकर पैसे नहीं भेजे।

ठगी होने पर इन नंबर पर करें कॉल

साइबर अपराध का शिकार होने पर आप तुरंत साइबर पुलिस थाना पाली के हेल्पलाइन नंबर 9530420905 या नेशनल साइबर पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं।

ये रहे मौजूद

निवर्तमान पार्षद दिलीप ओढ़, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि गोविन्द बंजारा, सरदार कुलदीप सिंह, किशनलाल, रामेश्वर, नाथू राम, गोविंद खारवाल, बुद्धाराम, देवाराम, गिरदारी लाल, नन्दलाल जैन, मनीष, कानाराम बंजारा, दुर्गाराम, पूनम सिंह, सागर, सुमित, दिनेश, शाहिल, राकेश, मोनी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Pali / रक्षा कवच से बढ़ी जागरूकता, शहरवासी एक-दूसरे को दे रहे जानकारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.