प्रदेश में 248 चिकित्सक शिक्षकों के नियुक्ति आदेश निरस्त, 99 को मौकाचिकित्सकों को नहीं मिलेगा पे-प्रोटेक्शन राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी जयपुर ने की नियुक्ति
पाली•Sep 07, 2023 / 10:17 am•
Rajeev
Rajasthan Medical Education Society: जाने क्यों इनके नौकरी के आदेश हो गए निरस्त
प्रदेश में राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी जयपुर (राजमेस) की ओर से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 248 चिकित्सक शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश निरस्त कर दिए है। उनकी जगह पर अब 99 नए चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए है। इन सभी नए चिकित्सकों को पे-प्रोटेक्शन नहीं दिया जाएगा। नियुक्ति समेकित वेतन पर दी है। जिसका अर्थ यह है कि वे जिन जगहों पर पहले कार्य कर रहे थे या सीनियर होने के नाते पहले जितना वेतन मिल रहा था। उतना वेतन सोसायटी की ओर से नहीं मिलेगा। उनको राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी की ओर से तय समेकित वेतन पर कार्य करना होगा। इन सभी चिकित्सकों को नियुक्ति आदेश के 15 दिन में पदभार ग्रहण करना होगा।
इन जिलों में इतने चिकित्सकों की नियुक्ति
राजमेस के तहत प्रदेश के 17 मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर 99 जनों को नियुक्त किया है। इनमे बूंदी में 4, झालावाड़ में 18, चूरू में 5, पाली में 9, श्रीगंगानगर में 3, धौलपुर में 4, अलवर में 5, अलवर में 5, भीलवाड़ा में 7, सिरोही में 4, भरतपुर में 10, दौसा में 5, बाड़मेर में 9, हनुमानगढ़ में 1, चित्तौडगढ़ में 3, डूंगरपुर में 5, सीकर में 3 व करौली में 4 चिकित्सकों की नियुक्ति की है।
इन विभागों में लगाए चिकित्सक
पाली मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी, पीडयेट्रीक, टीबी एण्ड चेस्ट, मानसिक रोग, ऑथोZपेडिक व गायनिक में एक-एक चिकित्सक व जनरल मेडिसन विभाग में दो असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किए है। सिरोही मेडिकल कॉलेज में जनरल मेडिसन, चर्म रोग, ऑथोZपेडिक व एनेिस्थसिया विभाग में एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की है।पिछले साल तक पे प्रोटेक्शन के तहत वेतन
राजमेस के तहत पिछले साल तक नियुक्त चिकित्सकों को पे प्रोटेक्शन के तहत वेतन दिया जाता था। उसमें जो चिकित्सक पहले से नियुक्त थे और जितना वेतन उठा रहे थे। उतना वेतन राजमेस में आने पर भी दिया था। अब इस नियम को राजमेस ने बदल दिया है। वह पे प्रोटेक्शन के तहत वेतन नहीं देती है।
प्रतीक्षा सूची वो चिकित्सकों को नियुक्ति
चिकित्सकों की पहली नियुक्ति सूची वालों ने ज्वाइन नहीं किया था। राजमेस ने उनके नियुक्ति आदेश को निरस्त कर प्रतीक्षा सूची के चिकित्सकों की नियुक्ति की है। राजमेस की भर्ती पत्र में पे प्राटेक्शन को स्थान नहीं दिया था।
डॉ. दीपक वर्मा, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज, पाली
Hindi News / Pali / Rajasthan Medical Education Society: जाने क्यों इनके नौकरी के आदेश हो गए निरस्त