कक्षा पहली से पांचवीं तक के ऐसे स्कूलों की सूची बनेगी, जिसमें 500 मीटर के दायरे में आने वाले केंद्र ही शामिल होंगे। इन स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी और संख्या भी तैयार की जाएगी। यह आदेश पहले के आदेश की तरह होंगे। पहले मिडिल स्कूल में केंद्र समायोजित किए जा चुके हैं। वैसे ही नियम इसमें लागू होंगे।
486 केन्द्र हो चुके मर्ज
पाली जिले में पिछले दिनों 486 आंगनबाड़ी केन्द्र नजदीक संचालित स्कूल भवनों में मर्ज हो चुके हैं। पिछले आदेश के बाद बाली में 68, देसूरी में 24, जैतारण में 56, खारची में 66, पाली ग्रामीण में 26, पाली शहर में 9,
रायपुर में 49, रानी में 47, रोहट में 10, सोजत में 86 तथा सुमेरपुर में 45 आंगनबाड़ी केन्द्रों को नजदीक संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संचालित किया जा रहा है।
अभी कर रहे सर्वे पिछले आदेश के बाद जिले में 486 आंगनबाड़ी केन्द्रों को नजदीक संचालित स्कूलों में स्थापित किया गया है। इनकी मॉनिटरिंग भी शिक्षा विभाग कर रहा है। नए आदेश के तहत अभी सर्वे कर रहे है कि किन आंगनबाड़ी के नजदीक प्राथमिक स्कूलें संचालित है।
-शांता मेघवाल, उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग