धनला/पाली. पूर्व सांसद पुष्प जैन ने कहा कि जल ही जीवन का आधार है। बिन पानी सब सून का दोहा सुनाते हुए उन्होंने जल के महत्व को रेखांकित किया। मंगलवार को देवाशीष सेवा संस्थान भगोड़ा के बालयोगी संतोष महाराज के सान्निध्य में राजस्थान पत्रिका के अमृतम् जलम् अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता यह बात कही। उन्होने ग्रामीणों की मांग पर भगोड़ा नाड़ी को मॉडल तालाब बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया। मारवाड़ जक्ंशन विधायक केसाराम चौधरी ने कहा कि पत्रिका का नाड़ी खुदाई का कार्य सराहनीय है। उपखण्ड अधिकारी गोमती शर्मा ने भी जल के महत्व को बताया। मारवाड़ जक्ंशन प्रधान सुमेरसिंह कुम्पावत, समाजसेवी सुनील चौधरी धाकड़ी, सरपंच संघ के अध्यक्ष समुद्रसिंह बांता, रतनसिंह रावत सरपंच भगोड़ा ने कार्यक्रम की सराहना की। उप प्रधान भंवरलाल मेघवाल, विकास अधिकारी नवीन कुमावत, रावत सेना के भंवरसिंह कारवाड़ा, उपाध्यक्ष नारायणसिंह, बासनी सरपंच सोनाराम नायक, पूर्व सरपंच माधासिंह कुम्पावत, भाजपा जिला मंत्री जगदीश सोलंकी, नवोदय विद्यालय प्राचार्य जी कृष्णा राव, ग्राम विकास अधिकारी बासनी/बांसौर मदनसिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ढगलाराम सीरवी, गोपालकृष्ण बांसौर, डाऊसिंह रानानाड़ी, ठेकेदार बालुराम चिरपटियां, देवेन्द्रसिंह रावत, सोहनसिंह वागतलाई, वार्डपंच पदम कंवर, नरेन्द्र कंवर, किशनसिंह गोलकी आदि ने शिरकत की। सेवानिवृत्त एएसआई मनोहरसिंह, भगवानसिंह, गुमानसिंह, घीसूनाथ, हीरालाल, नारायण लाल, फतेह सिंह आदि ने व्यवस्थाओं को संभाला। संचालन जगदीश मोबारसा ने किया।