scriptपत्रिका अभियान अमृतं जलम : श्रमवीरो के श्रम से निखर रहा नाड़ी का स्वरूप… | Amritam Jalam Abhiyan in pali | Patrika News
पाली

पत्रिका अभियान अमृतं जलम : श्रमवीरो के श्रम से निखर रहा नाड़ी का स्वरूप…

राजस्थान पत्रिका के अमृतम् जलम् अभियान के तहत कोलपुरा के माधा धो बीड़ा नाड़ी पर श्रमदान कर निभाई भागीदारी

पालीMay 23, 2018 / 02:57 pm

rajendra denok

amritam jalam

पत्रिका अभियान अमृतं जलम : श्रमवीरो के श्रम से निखर रहा नाड़ी का स्वरूप…

बाबरा/ पाली. राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों के तहत अमृतं जलम् अभियान में बाबरा पंचायत के कोलपुरा स्थित माधा धो बीड़ा नाड़ी पर खुदाई कार्य व साफ-सफाई अभियान मंगलवार सुबह बाबरा सरपंच मधुकंवर जोधा, समाजसेवी देवेन्द्रसिंह गोपालपुरा, बाबरा उपसरपंच एवं समाजसेवी कप्तानसिंह के मुख्य आतिथ्य में श्रमदान कार्य शुरू हुआ। हाथों में तगारी, गेती, फावड़ा लिए श्रमदान में भाग लेते हुए नाड़ी की खुदाई कर नाड़ी क्षेत्र को संवारने में लगे रहे। महादीपसिंह गोपालपुरा, कोलपुरा ग्राम विकास कमेटी अध्यक्ष कप्तानसिंह, फौजी लक्ष्मणसिंह, फौजी नंदसिंह, फौजी छोटूसिंह, फौजी वीरेन्द्रसिंह, गोरधनसिंह शेखावत, गणपतसिंह गोपालपुरा, पूनमसिंह, घीसासिंह, केसरसिंह, भोपाजी गुलाबसिंह, बुद्धाराम मेघवाल, हेमसिंह, भीमासिंह, फिरोज, अनवर खां, विकास सोनी, अभिषेक सहित कोलपुरा महिला जागृति मंडल के सोहनदेवी, सीता, दाकू, सुगनादेवी, संतोष देवी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्रमदान किया।
पत्रिका के सामाजिक सरोकारों की सराहना

कोलपुरा के माधा धो बीड़ा नाड़ी पर राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान पर नाड़ी की खुदाई व साफ सफाई कार्य के दौरान श्रमवीरों ने सात दिन श्रमदान कर नाड़ी के स्वरूप को निखार दिया।
श्रमवीरों के लिए अल्पाहार

नाड़ी खुदाई में जुटे श्रमवीरों के लिए समाजसेवी गोपालपुरा ने अल्पाहार की व्यवस्था करवाई।

अमृतम् जलम् अभियान बना ग्रामीणों के लिए प्रेरणा
धनला/पाली. पूर्व सांसद पुष्प जैन ने कहा कि जल ही जीवन का आधार है। बिन पानी सब सून का दोहा सुनाते हुए उन्होंने जल के महत्व को रेखांकित किया। मंगलवार को देवाशीष सेवा संस्थान भगोड़ा के बालयोगी संतोष महाराज के सान्निध्य में राजस्थान पत्रिका के अमृतम् जलम् अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता यह बात कही। उन्होने ग्रामीणों की मांग पर भगोड़ा नाड़ी को मॉडल तालाब बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया। मारवाड़ जक्ंशन विधायक केसाराम चौधरी ने कहा कि पत्रिका का नाड़ी खुदाई का कार्य सराहनीय है। उपखण्ड अधिकारी गोमती शर्मा ने भी जल के महत्व को बताया। मारवाड़ जक्ंशन प्रधान सुमेरसिंह कुम्पावत, समाजसेवी सुनील चौधरी धाकड़ी, सरपंच संघ के अध्यक्ष समुद्रसिंह बांता, रतनसिंह रावत सरपंच भगोड़ा ने कार्यक्रम की सराहना की। उप प्रधान भंवरलाल मेघवाल, विकास अधिकारी नवीन कुमावत, रावत सेना के भंवरसिंह कारवाड़ा, उपाध्यक्ष नारायणसिंह, बासनी सरपंच सोनाराम नायक, पूर्व सरपंच माधासिंह कुम्पावत, भाजपा जिला मंत्री जगदीश सोलंकी, नवोदय विद्यालय प्राचार्य जी कृष्णा राव, ग्राम विकास अधिकारी बासनी/बांसौर मदनसिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ढगलाराम सीरवी, गोपालकृष्ण बांसौर, डाऊसिंह रानानाड़ी, ठेकेदार बालुराम चिरपटियां, देवेन्द्रसिंह रावत, सोहनसिंह वागतलाई, वार्डपंच पदम कंवर, नरेन्द्र कंवर, किशनसिंह गोलकी आदि ने शिरकत की। सेवानिवृत्त एएसआई मनोहरसिंह, भगवानसिंह, गुमानसिंह, घीसूनाथ, हीरालाल, नारायण लाल, फतेह सिंह आदि ने व्यवस्थाओं को संभाला। संचालन जगदीश मोबारसा ने किया।

Hindi News / Pali / पत्रिका अभियान अमृतं जलम : श्रमवीरो के श्रम से निखर रहा नाड़ी का स्वरूप…

ट्रेंडिंग वीडियो