20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ITI PALI : प्रवेश मिला तो फीस के साथ डे्रस-किताबों पर खर्च किया, अब बंद हो रहा ट्रेड

आईटीआई के टे्रड बंद होने से परेशान छात्र पहुंचे कलक्ट्रेट  

2 min read
Google source verification
ITI PALI

पाली.

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेड बंद होने का सिलसिला लगातार जारी है। पहले छात्र नहीं आने से कई बार प्रवेश की तिथियां आगे बढ़ाई गई। अब ट्रेड शुरू होने के बाद बच्चों से फीस लेने, ड्रेस और किताबों जैसा खर्च करवाने के बाद फिर से ट्रेड बंद किया जा रहा है। इससे परेशान छात्र विरोध जताने कलक्ट्रेट पहुंचे। एडीएम से मिले तो उन्हें दो ट्रेड को मर्ज कर संचालित करने की बात कही। लेकिन, संस्थान प्रशासन इसे भी लागू करने की तैयार नहीं है।

राजकीय आईटीआई के आरएसी एसएफसी ट्रेड के 19 छात्र अपना विरोध जताने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया में उनका नम्बर आ गया और उन्होंने 12 हजार रुपए की फीस भी जमा करवा दी। इसके बाद संस्थान की ड्रेस और किताबें भी खरीद ली। लेकिन अब अचानक से ट्रेड को बंद करने को कहा गया है। इसका कारण तकनीकी शिक्षा की नियमावली में 26 बच्चों में से ट्रेड में न्यूनतम 20 बच्चे होना अनिवार्य है। छात्रों ने एडीएम से गुहार लगाई तो उन्होंने पिं्रसिपल से बात कर दो ट्रेड को मर्ज कर संचालित करने की बात कही। लेकिन इससे भी कोई राहत नहीं निकली।

विद्यार्थियों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जैतारण.

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को जैतारण छात्र संघ के पदाधिकारियों ने जैतारण उपखण्ड अधिकारी जेपी. बैरवा को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के समाधान करवाने की मांग की है। विद्यार्थियों ने ज्ञापन में बताया कि महाविद्यालय में व्याख्याताओं के पद रिक्त हैं।
महाविद्यालय जैतारण से चार किलोमीटर दूर तथा निमाज से भी चार किलोमीटर दूरी पर है। वहां पर रोडवेज की बसें नहीं रुक रही हैं। महाविद्यालय जाने के लिए विद्यार्थियों के लिए निजी वाहन की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने रोजवेज बसों को रुकवाने तथा व्याख्याताओं के रिक्त पदो को भरवाने की मांग की है। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष रमेश चौधरी, पूर्व अध्यक्ष किशोर चौधरी, नरेश कच्छावाहा, अजय जोगावत, प्रियंका चौहान, राकेश तोलम्बिया, गोविन्दराम, निर्मल, मनीषा, पूजा माली, रेखा गुर्जर, सुनीता रेगर, मंजू कच्छावाह, जितेन्द्र सहित अनेक पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित थे।