scriptVIDEO : मवेशी नहीं हटाए, एक और घर का बुझा चिराग, आखिर कब रुकेगा ये सिलसिला | A young man died in a collision with stray cattle in Pali city | Patrika News
पाली

VIDEO : मवेशी नहीं हटाए, एक और घर का बुझा चिराग, आखिर कब रुकेगा ये सिलसिला

– पाली शहर में गत दिनों मवेशी से टकराकर घायल हुए युवक का दम टूटा
Youth Man death by cattle collision : – हाइकोर्ट के आदेश पाली में नहीं चलते

पालीSep 04, 2019 / 08:27 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : मवेशी नहीं हटाए, एक और घर का बुझा चिराग, आखिर कब रुकेगा ये सिलसिला

VIDEO : मवेशी नहीं हटाए, एक और घर का बुझा चिराग, आखिर कब रुकेगा ये सिलसिला

पाली। Youth Man death by cattle collision : पाली शहर व जिले में मवेशियों की वजह से घरों के चिराग बुझ रहे हैं, आमजन बेवजह मौत के मुंह में जा रहा है। जबकि पाली नगर परिषद, जिला प्रशासन, एनएचआई सहित अन्य विभागों की नींद नहीं खुल रही है। सडक़ों पर मवेशी राज है, इन्हें हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गत दिनों मवेशियों से टकराने की वजह से घायल हुए युवक का बुधवार को दम टूट गया। घर में शोक का माहौल है।
हाइकोर्ट के आदेश पाली प्रशासन नहीं मानता
जोधपुर हाइकोर्ट ने सडक़ों से मवेशियों को हटाने के लिए आदेश गत दिनों दिए थे। हाइकोर्ट ने सडक़ों पर मवेशियों की वजह से हो रहे हादसों पर नाराजगी भी जताई थी। लेकिन पाली प्रशासन हाइकोर्ट के आदेश की परवाह नहीं करता। पाली की सडक़ों पर मवेशी राज है, पिछले तीन माह में 11 जनों की मौत मवेशियों की वजह से हो गई है। लेकिन इन्हें हटाने की दिशा में काम नहीं हो रहा है।
सिर्फ कमाई पर जोर, आमजन की परवाह नहीं
नगर परिषद व हाइवे पर टोल कम्पनियां सिर्फ कमाई पर जोर रख रही है। सेंदड़ा से सुमेरपुर तक, रोहट से पाली तक, बिलाड़ा से बर तक, हेमावास से देसूरी तक, जाडन से आउवा तक, फालना से सादड़ी तक सभी रूट पर मवेशियों का राज है। इनसे रोजाना हादसे हो रहे हैं। लेकिन स्थानीय निकाय, जिला प्रशासन व टोल कम्पनियां आमजन की परवाह नहीं कर रही है।
मवेशी से टकराया युवक, ऑपरेशन के बाद दम टूटा
पाली कोतवाली पुलिस के अनुसार गत 13 अगस्त को बापू नगर रोटरी भवन के सामने देर रात को सिंधी कॉलोनी निवासी बाइक चालक दीपक पारवानी पुत्र शीतल दास बाइक लेकर जा रहा था। इस दौरान बाइक एक गाय से टकरा गई, इससे वह गंभीर घायल हो गया। उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया, जहां उसके सिर का ऑपरेशन भी हुआ। उसे वापस बांगड़ अस्पताल लाया गया, जहां बुधवार को उसका दम टूट गया।

Hindi News / Pali / VIDEO : मवेशी नहीं हटाए, एक और घर का बुझा चिराग, आखिर कब रुकेगा ये सिलसिला

ट्रेंडिंग वीडियो