scriptVIDEO : यहां आसमान तले दो माह से बिलख रहे बच्चे | 125 families of Madari caste waiting for the lockdown to open in Pali | Patrika News
पाली

VIDEO : यहां आसमान तले दो माह से बिलख रहे बच्चे

-लॉकडाउन खुलने के इंतजार में मदारी जाति के 125 परिवार के लोग

पालीMay 15, 2020 / 01:12 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : यहां आसमान तले दो माह से बिलख रहे बच्चे

VIDEO : यहां आसमान तले दो माह से बिलख रहे बच्चे

-राजीव दवे/शेखर राठौड़
पाली। आंखों से बहते आंसू…, ठंडी पड़ी चूल्हे की राख… और आग उगलते सूर्य की तपिश… के बीच भूख से बिलखते बच्चों सहित करीब 125 परिवार के लोग लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे हैं। तल्ख धूप से तपती धरती पर सिर्फ एक चद्दर का तिरपाल ताने एक हजार से अधिक लोगों के इस काफिले की आस सिर्फ पास में बसी कालू कॉलोनी ही है। जहां से ये मांग कर लाते हैं। दूसरा सहारा शहर के कुछ समाजसेवी है, जो इनको भोजन के पैकेट तो देते हैं, लेकिन उससे परिवार के एक सदस्य का पेट भी मुश्किल से भर पाता है। जवाली के रहने वाले ये मदारी जाति के लोग पिछले दो माह से सिर्फ पानी पीकर अपनी जठराग्नि को शांत करने को विवश हैं।
जापो वियोडो है थोड़ी मदद कर दो…
सिर्फ एक चद्दर के नीचे जीवन गुजारने वाले इन परिवारों में एक-दो महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है। वहां रहने वाला माधो वहां पहुंचने वाले लोगों से सिर्फ एक ही गुहार लगाता है ‘जापो वियोडो है थोड़ी मदद कर दो…, मोरा टाबर भूखा है साहब… कोई नी हुणे।
भूखे ही सो जाते हैंयहां रहने वाली आरती कहती है कि ढाई महीने से यहां रह रहे हैं। कमाने का कोई जरिया नहीं है। कालू कॉलोनी में मांगने जाते हैं। कोई देता है तो ठीक नहीं तो भूखे ही सो जाते हैं। खाने का सामान तो हमारे पास जितना था, वह खत्म हो गया है। अब तो देने वालों पर ही निर्भर हैं।
खाने को नहीं है साहब
यहां रहने वाली संगीता बोली करीब ढाई माह से यहां रह रहे हैं। पास की बस्ती में रोजाना मांगने जाते हैं। कुछ मिल जाता है तो खाते हैं। जो लोग मदद को आते हैं, वे दस-पन्द्रह दिन में एक बार ही आते हैं। उनकी सामग्री भी एक-दो दिन में खत्म हो जाती है। कई बार तो भूखे ही सोते हैं।
जवाली गांव के रहने वालेयहां रहने वाले सभी परिवार जवाली गांव के रहने वाले हैं। ये लोग मदारी जाति के हैं और गांवों व शहरों में तमाशा दिखाकर अपना व बच्चों का पेट पालते हैं। लॉकडाउन लगने पर ये सभी पाली में फंस गए और तब से टैगोर नगर अनुभव स्मारक संस्थान के पीछे डेरा डालकर बैठे हैं।

Hindi News / Pali / VIDEO : यहां आसमान तले दो माह से बिलख रहे बच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो