scriptपाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार- आप होमवर्क क्यों नहीं करते | supreme court of pakistan chief justice gulzar ahmed angry with imran | Patrika News
पाकिस्तान

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार- आप होमवर्क क्यों नहीं करते

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद ने एक मामले की सुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान को जमकर डांट लगाई। न्यायाधीश ने इमरान से कहा कि आप प्रधानमंत्री हैं फिर भी आपके पास सवालों के जवाब नहीं हैं। आप होमवर्क क्यों नहीं करते।
 

Nov 10, 2021 / 05:41 pm

Ashutosh Pathak

cjp.jpg
नई दिल्ली।

करीब सात साल पहले आर्मी पब्लिक स्कूल में हुए नरसंहार मामले की सुनवाई के दौरान पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को जमकर डांट लगाई। हालांकि, इमरान खान ने भी कहा कि पाकिस्तान में कोई भी ‘पवित्र गाय’ नहीं है। मैं कानून के शासन में विश्वास करता हूं।
दरअसल, आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) हत्याकांड से संबंधित एक मामले में चीफ जस्टिस की ओर से तलब किए जाने के बाद इमरान खान पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे।तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लड़ाकों ने 16 दिसंबर 2014 को पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमला कर दिया था। इस नरसंहार में 140 लोग मारे गए थे, जिसमें ज्यादातर स्कूली बच्चे थे।
यह भी पढ़ें
-

अमरीका और ब्रिटेन के साथ-साथ इन देशों ने दी कोवैक्सीन को मंजूरी, भारतीयों के लिए खोले अपने देश के दरवाजे

सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में बच्चों के माता-पिता ने देश के तत्कालीन शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी। साथ ही, कोर्ट से घटना की पारदर्शी जांच का भी अनुरोध किया था। अदालत ने अटॉर्नी जनरल खालिद जावेद खान को स्थिति की समीक्षा करने और आवश्यक कदम उठाने और अदालत को सूचित करने के लिए कहा था। चाहे वह जांच हो या जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करना।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गत सोमवार को इस मामले की सुनवाई फिर से शुरू हुई तो पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने इमरान खान को बेंच के सामने पेश होने के लिए तलब किया। कोर्ट में जस्टिस एजाज उल अहसन ने कहा कि शहीद बच्चों के माता-पिता हमले के समय के शासकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इमरान खान ने कहा कि जब नरसंहार हुआ तब उनकी पार्टी खैबर पख्तूनख्वा में सत्ता में थी। घटना के बाद वह अस्पतालों में बच्चों के माता-पिता से मिले थे लेकिन वे सदमे और दुख में थे इसलिए उनसे ठीक से बात करना संभव नहीं था।
सीजेपी ने कहा कि पीड़ितों के माता-पिता सरकार से मुआवजे की मांग नहीं कर रहे थे। वे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। हमारे व्यापक आदेशों के बावजूद कोई कदम नहीं उठाए गए। इमरान खान कहा कि एपीएस नरसंहार के बाद एक राष्ट्रीय कार्य योजना पेश की गई थी।
उन्होंने कोर्ट में कहा कि पाकिस्तान में कोई ‘पवित्र गाय’ नहीं है। हमने आतंकवाद के खिलाफ जंग जीती है। उस समय हर रोज बम धमाके हो रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार को एपीएस स्कूली बच्चों के माता-पिता की बात सुननी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इमरान खान ने आश्वासन दिया कि सरकार न्याय दिलाने का काम करेगी।
शीर्ष अदालत ने प्रधानमंत्री को अपने 20 अक्टूबर के फैसले पर अमल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस इमरान खान ने कहा, ‘एक मिनट रुकिए जज साहब! अल्लाह स्कूली बच्चों के माता-पिता को सब्र देगा, सरकार मुआवजा देने के अलावा और क्या कर सकती है?’
यह भी पढ़ें
-

वर्चुअल मीटिंग में थीं महिला प्रधानमंत्री, तभी आ गई उनकी बेटी और वायरल हो गया वीडियो, जानिए क्यों

इमरान खान बोले, ‘पता करें कि 80,000 लोग क्यों मारे गए? यह भी पता करें कि पाकिस्तान में हुए 480 ड्रोन हमलों के लिए कौन जिम्मेदार है।’ सीजेपी ने कहा कि इन चीजों के बारे में पता लगाना आपका काम है। आप प्रधानमंत्री हैं।
प्रधानमंत्री के रूप में आपके पास इन सवालों का जवाब होना चाहिए। उन्होंने इमरान खान से कहा कि इस त्रासदी को हुए सात साल बीत चुके हैं। ‘प्रधानमंत्री जी, हम कोई छोटा देश नहीं है। हमारे पास दुनिया की छठी सबसे बड़ी सेना है।’ न्यायमूर्ति अमीन ने इमरान से कहा कि वह अब नरसंहार को दोषियों (टीटीपी) को बातचीत की मेज पर लेकर आए हैं। क्या एक बार फिर से वह समर्पण दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने वाले हैं?’

Hindi News / world / Pakistan / पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार- आप होमवर्क क्यों नहीं करते

ट्रेंडिंग वीडियो