पेट्रोल-डीज़ल हुआ सस्ता
पाकिस्तान में कुछ महीने पहले लोगों को पेट्रोल-डीज़ल के लिए परेशान होना पड़ रहा था। पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें कुछ महीनों पहले इतनी बढ़ गई थी कि पाकिस्तानियों का पेट्रोल-डीज़ल खरीदना मुश्किल हो गया था। स्थिति तो यहाँ तक आ गई थी कि पेट्रोल-डीज़ल के लिए लोगों में झगड़े होने लगे थे। पर अब पाकिस्तान में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत से लोगों को राहत मिलने वाली है। इसकी वजह है पाकिस्तान में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों का सस्ता होना।
कितना हुआ सस्ता?
पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर पेट्रोल और डीज़ल की कीमत को कम करने का ऐलान किया है। पाकिस्तान में डीज़ल की कीमत पाकिस्तानी करेंसी में 30 रुपये कम (भारतीय करेंसी के अनुसार 8.66 रुपये कम), पेट्रोल की कीमत 12 रुपये कम (भारतीय करेंसी के अनुसार 3.47 रुपये कम), केरोसिन ऑयल की कीमत 12 रुपये कम (भारतीय करेंसी के अनुसार 3.47 रुपये कम) और लाइट डीज़ल ऑयल की कीमत 12 रुपये कम (भारतीय करेंसी के अनुसार 3.47 रुपये कम) करने का फैसला लिया गया है। हालांकि सस्ती कीमतें 16 मई से 31 मई तक ही लागू रहेंगी।
नई कीमतें (प्रति लीटर)
ऑयल | नई कीमत (पाकिस्तानी करेंसी में) | भारतीय करेंसी में वैल्यू |
डीज़ल | 258 रुपये | 74.50 रुपये |
पेट्रोल | 270 रुपये | 77.97 रुपये |
केरोसिन ऑयल | 164.07 रुपये | 47.38 रुपये |
लाइट डीज़ल ऑयल | 152.68 रुपये | 44.09 रुपये |