scriptट्रंप के बयान से पाक मीडिया में हलचल, जमकर उछाला जा रहा है कश्मीर का मुद्दा | Pakistani Media raise Kashmir issue | Patrika News
पाकिस्तान

ट्रंप के बयान से पाक मीडिया में हलचल, जमकर उछाला जा रहा है कश्मीर का मुद्दा

कश्मीर मुद्दे को लेकर मध्यस्थता का शगुफा छोड़कर ट्रंप ने पाक मीडिया में सुर्खियां बटोरी

Jul 24, 2019 / 12:00 pm

Mohit Saxena

imran

इस्लामाबाद। पाकिस्तान का मीडिया आंख-मूंद कर अपनी सरकार का गुणगान करने और उसकी कमियां छिपाने का आदी रहा है। अब अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे को लेकर मध्यस्थता का शिगूफा छोड़कर पाक मीडिया में हलचल बढ़ा दी है।

सुर्ख़ियों में है ट्रंप का बयान

बुधवार को पाक मीडिया में आईं खबरों में कश्मीर मुद्दा ही हावी रहा। पाकिस्तान की खस्ताहाल हालत को देखते हुए इमरान की यात्रा से क्या हासिल हुआ इस पर बिल्कुल भी चर्चा नहीं हुई।

अमरीकी विदेश मंत्री से मिले इमरान खान, पोम्पियो ने आतंकवाद पर की दो टूक बात

इमरान ट्रम्प मीटिंग

गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान के पीएम इमरान खान तीन दिवसीय दौरे पर अमरीका पहुंचे। इस दौरान ट्रंप से बातचीत के दौरान उन्होंने कश्मीर के मुद्दे का हल निकालने के लिए अमरीका को सामने आने की गुहार लगाई। इस पर ट्रंप ने मध्यस्थता का राग छेड़ दिया। ट्रंप के बयान के बाद पाकिस्तान के हर मीडिया चैनल और अखबार में कश्मीर मुद्दे को प्रमुखता से छापा गया है और जगह दी गई है।

ट्रंप के बयान से भड़का अफगानिस्तान, अमरीका से मांगी सफाई

कश्मीर मुद्दे की झूठी रिपोर्टिंग

यहां के राष्ट्रीय उर्दू अखबार की टॉप हेडलाइन में ट्रंप की मध्यस्थता वाली खबर रही। पाक के प्रमुख अखबार डॉन में ‘क्या कश्मीर में मध्यस्थता पसंद है: ट्रंप’ जैसी हेडलाइन को लगाया गया।

वहीं एक्सप्रेस ट्रिब्यून में ट्रंप ने कश्मीर में मध्यस्थता की पेशकश की जैसी हेडलाइन को लगाया गया। इस कड़ी में मीडिया ने इमरान खान की यात्रा को सफल बताया है। वहीं पाक की विपक्षी पार्टियों ने इमरान की कश्मीर यात्रा पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया हैै।

 

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / Pakistan / ट्रंप के बयान से पाक मीडिया में हलचल, जमकर उछाला जा रहा है कश्मीर का मुद्दा

ट्रेंडिंग वीडियो