सुर्ख़ियों में है ट्रंप का बयान
बुधवार को पाक मीडिया में आईं खबरों में कश्मीर मुद्दा ही हावी रहा। पाकिस्तान की खस्ताहाल हालत को देखते हुए इमरान की यात्रा से क्या हासिल हुआ इस पर बिल्कुल भी चर्चा नहीं हुई।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान के पीएम इमरान खान तीन दिवसीय दौरे पर अमरीका पहुंचे। इस दौरान ट्रंप से बातचीत के दौरान उन्होंने कश्मीर के मुद्दे का हल निकालने के लिए अमरीका को सामने आने की गुहार लगाई। इस पर ट्रंप ने मध्यस्थता का राग छेड़ दिया। ट्रंप के बयान के बाद पाकिस्तान के हर मीडिया चैनल और अखबार में कश्मीर मुद्दे को प्रमुखता से छापा गया है और जगह दी गई है।
यहां के राष्ट्रीय उर्दू अखबार की टॉप हेडलाइन में ट्रंप की मध्यस्थता वाली खबर रही। पाक के प्रमुख अखबार डॉन में ‘क्या कश्मीर में मध्यस्थता पसंद है: ट्रंप’ जैसी हेडलाइन को लगाया गया।
वहीं एक्सप्रेस ट्रिब्यून में ट्रंप ने कश्मीर में मध्यस्थता की पेशकश की जैसी हेडलाइन को लगाया गया। इस कड़ी में मीडिया ने इमरान खान की यात्रा को सफल बताया है। वहीं पाक की विपक्षी पार्टियों ने इमरान की कश्मीर यात्रा पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया हैै।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..