मसूद अजहर मामला: आसान नहीं है किसी को ग्लोबल आतंकी घोषित करना, UN में सालों तक बेलने पड़ते हैं पापड़
तत्काल प्रभाव से लागू होगा मसूद पर प्रतिबंध
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ( Mohammad Faisal ) ने कहा कि मसूद अजहर पर यूएन की ओर से लगाए गए प्रतिबंध को पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से लागू करेगा। फैसल ने कहा कि अजहर पर तीन बिन्दुओं- यात्रा, हथियार, और संपत्ति पर औपचारिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले पाकिस्तान ने मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने पर असहमति जाहिर की क्योंकि इसके पीछे एक राजनीतिक एजेंडा था। साथ ही पाकिस्तान को बदनाम करने की साजिश के तहत किया जा रहा था। फैसल ने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार मुल्क है। हमें पता है कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा है, इसलिए जरूरी है कि इससे मिलकर लड़ा जाए। फैसल ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान पहले के प्रस्तावों का विरोध इसलिए करता रहा है क्योंकि पिछले प्रस्तावों पर आम सहमति नहीं बन पाई थी और पाकिस्तान के तकनीकी मापदंड पर खरा नहीं उतरती थीं। हालांकि इस प्रस्ताव में सबकुछ ठीक रहा और हमने प्रस्ताव को समर्थन किया है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.