scriptइमरान खान को पाकिस्तान सरकार की चेतावनी, कहा – ‘देश छोड़ दो नहीं तो लगेगा आर्मी एक्ट’ | Pakistan government warns Imran Khan of army act and jail | Patrika News
पाकिस्तान

इमरान खान को पाकिस्तान सरकार की चेतावनी, कहा – ‘देश छोड़ दो नहीं तो लगेगा आर्मी एक्ट’

Imran Khan Is Still In Trouble: सुप्रीम कोर्ट से रिहाई और इस्लामाबाद कोर्ट से दो मामलों में राहत के बावजूद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पाकिस्तान सरकार और सेना का निशाना इमरान पर है और हाल ही में सरकार ने इमरान को चेतावनी दी है।

May 18, 2023 / 02:52 pm

Tanay Mishra

shahbaz_and_imran.jpg

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को भले ही सुप्रीम कोर्ट से रिहाई और इस्लामाबाद हाईकोर्ट से तोशखाना मामले और अल कादिर ट्रस्ट मामले में राहत मिल गई है, पर इसके बावजूद उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जब से इमरान से पीएम पद छिना है, तभी से इमरान नई पाकिस्तान सरकार और सेना के विरोध में हैं और जमकर अपना विरोध दिखा भी रहे हैं। इमरान के विरोधी सुर से पाकिस्तान सरकार के साथ ही सेना भी उनके खिलाफ हैं। हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने इमरान को चेतावनी दी है।


सरकार ने दिए दो ऑप्शंस

पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में इमरान को दो ऑप्शंस दिए हैं। इमरान के सामने पहला ऑप्शन है पाकिस्तान छोड़कर लंदन (London) जाने का। इससे वह बच सकते हैं। दूसरा ऑप्शन इमरान की मुश्किलें और बढ़ा देगा क्योंकि उसके अनुसार इमरान को आर्मी एक्ट का सामना करना पड़ेगा और जेल भी जाना पड़ सकता है।

pakistan_army_.jpg


इमरान जता चुके हैं अंदेशा

इमरान पहले ही इस बात का अंदेशा जता चुके हैं कि अगर वह लंदन नहीं जाते हैं, तो आर्मी एक्ट के तहत उन पर मुकदमा चल सकता है। इससे उन्हें 10 साल के लिए जेल की सज़ा मिल सकती है। इतना ही नहीं, उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। पर सभी खतरों के बावजूद इमरान पहले ही लंदन जाने के लिए मना कर चुके हैं और यह साफ कर चुके हैं कि वह पाकिस्तान में रहकर ही अपनी जंग जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें

अमरीका पर भड़का पाकिस्तान का गुस्सा, कहा – ‘भारत को छूट और हमें सज़ा’



Hindi News / world / Pakistan / इमरान खान को पाकिस्तान सरकार की चेतावनी, कहा – ‘देश छोड़ दो नहीं तो लगेगा आर्मी एक्ट’

ट्रेंडिंग वीडियो