पिछले साल के रक्षा बजट से 4.5 फीसदी का मामूली इजाफा
इस बारे में संघीय राजस्व मंत्री हम्माद अजहर ने घोषणा की थी कि रक्षा क्षेत्र के लिए बजटीय आवंटन पिछले साल जैसा ही रखा गया है। 11 जून को अजहर ने बजट पेश किया था। बजट दस्तावेज से पता चलता है कि अजहर के दावों से विपरीत सरकार ने बजट में 4.5 फीसदी का मामूली इजाफा किया है। दस्तावेजों के मुताबिक वर्ष 2018-19 के लिए यह आवंटन 1,100 अरब रुपयों का था। हालांकि, साल के अंत तक इसमें संसोधन के बाद 3.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई और साल का अंतिम बजट 1,137 अरब रुपए रहा।
पाकिस्तान के रक्षा बजट में नहीं हुआ कोई बदलाव, आर्थिक तंगी पर भारी पड़ी सेना की डिमांड
पाकिस्तान: इमरान खान के ‘सेलेक्ट’ या ‘इलेक्ट’ होने पर विवाद, कितना सच है विपक्ष का दावा
सेना ने भी किया था बजट कटौती का ऐलान
वर्ष 2019-20 के लिए पिछली बार से 52,201 मिलियन या 4.5 प्रतिशत का इजाफा किया है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तानी सेना ( Pak army ) ने खुद ही रक्षा बजट में कटौती करने का ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को यह भी भरोसा दिलाया था कि कम बजट के बावजूद भी लोगों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं आएगी।