scriptपाकिस्तान ने फिर किया दावा, बालाकोट में हुई भारतीय एयर स्ट्राइक में कोई नुकसान नहीं हुआ | Pakistan claims: There was no harm from Indian attack in Balakot | Patrika News
पाकिस्तान

पाकिस्तान ने फिर किया दावा, बालाकोट में हुई भारतीय एयर स्ट्राइक में कोई नुकसान नहीं हुआ

सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने किया दावा
कहा, भारतीय पत्रकारों को पाक जाने की सुविधा देंगे
बालाकोट एयरस्ट्राइक में जैश के तीन शिवर ध्वस्त हुए थे

Apr 30, 2019 / 12:18 pm

Mohit Saxena

pak

पाकिस्तान

लाहौर। पाकिस्तान की सेना ने सोमवार को एक बार फिर दावा किया कि भारत द्वारा किए गए बालाकोट हवाई हमले में कोई भी क्षति नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर वे सच्चाई को देखने के लिए क्षेत्र का दौरा करना चाहते हैं तो यह भारतीय पत्रकारों को सुविधा प्रदान करेगा। रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए, पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने आरोप लगाया कि भारत बार-बार झूठ बोल रहा है।
पाकिस्तान का कबूलनामा: मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा- हमारी धरती पर मौजूद है आतंकी

भारत लगातार झूठ बोल रहा

उन्होंने कहा कि बीते दो महीनों से भारत लगातार झूठ बोल रहा है। एक जिम्मेदार देश के रूप में हमने उनके झूठ का जवाब नहीं दिया है। सच्चाई यह है कि पुलवामा में एक घटना हुई थी। पुलवामा में पुलिस पर हमले पहले भी हो चुके हैं। बालाकोट में हुए हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ था। हमने स्थानीय और विदेशी मीडिया को इसे दिखाने के लिए ले भेजा था। भारतीय मीडिया अगर इस सच को देखने के लिए बालाकोट आना चाहता है तो हम इसकी व्यवस्था करेंगे।
कोलंबो: बम धमाकों में आरोपी की बहन ने जताई आशंका, परिवार के 18 लोगों की हो चुकी है मौत

40 सीआरपीएफ कर्मियों की हत्या

पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मुहम्मद (जेएम) के एक आत्मघाती हमलावर द्वारा 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा जिले में 40 सीआरपीएफ कर्मियों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। बढ़ते आक्रोश के बीच, भारतीय वायु सेना (IAF) ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के अंदर बलाकोट में सबसे बड़े जैश के प्रशिक्षण शिविरों को खत्म कर दिया था। एक अनुमान के अनुसार इस हमले में करीब 250 आतंकियों के मारे जाने की संभावना है। अगले दिन, पाकिस्तान वायु सेना ने जवाबी कार्रवाई की थी। इस युद्ध में भारत का मिग -21 गिर गया था। इस कार्रवाई हमारा एक IAF पायलट पाकिस्तान सीमा में गिर गया था। जिसे एक मार्च को भारत को सौंप दिया गया था।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / Pakistan / पाकिस्तान ने फिर किया दावा, बालाकोट में हुई भारतीय एयर स्ट्राइक में कोई नुकसान नहीं हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो