scriptPakistan: खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में नहर में गिरा वाहन, 20 लोगों की मौत | Pakistan: A Vehicle Fell In Canal In Khyber Pakhtunkhwa Province, 20 People Dead | Patrika News
पाकिस्तान

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में नहर में गिरा वाहन, 20 लोगों की मौत

HIGHLIGHTS

Vehicle Fell In Canal In Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में एक तिपहिया वाहन के एक नहर में गिर जाने की वजह से उसमें सवार कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।
गिलगिट बाल्टिस्टान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फिराक ने बताया था कि हादसे का शिकार बस रावलपिंडी से स्कार्दू की ओर जा रही थी।

Nov 12, 2020 / 12:49 am

Anil Kumar

canal-bus.jpg

Pakistan: A Vehicle Fell In Canal In Khyber Pakhtunkhwa Province, 20 People Dead (Symbolic Image)

इस्लामाबाद। कोरोना संक्रमण ( Corona Epidemic ) से जूझ रहे पाकिस्तान से एक दुखद खबर सामने आई है। उत्तरी-पश्चिमी पाकिस्तान में एक तिपहिया वाहन के दुर्घटनाग्रस्त ( Pakistan Road Accident ) होने की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, एक तिपहिया वाहन एक नहर में गिर जाने की वजह से उसमें सवार कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। बुधवार को बचावदल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

बलूचिस्तान: छुट्टियों पर घर लौट रहे थे पाकिस्तानी नौसैनिक, बस के खाई में गिरने से नौ की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत ( Khyber Pakhtunkhwa Province ) के डेरा इस्माइल खान जिले में यह दर्दनाक हादसा हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 20 शवों को नहर से बार निकाल लिया गया है, जबकि 3 को बचा लिया गया है। इस दुखद हादसे पर खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने अफसोस जताया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xf7tj

नाले में बस गिरने से 20 की मौत

आपको बता दें कि इससे पहले इसी साल मार्च में पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में एक बड़ी घटना घटी थी। पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में एक यात्री बस के एक नाले में गिर जाने से 20 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पाकिस्तान: यात्री बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, हादसे में 8 की गई जान, कई घायल

गिलगिट बाल्टिस्टान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फिराक ने बताया था कि हादसे का शिकार बस रावलपिंडी से स्कार्दू की ओर जा रही थी। वापस लौटते समय बस गिलगिट के पास नाले में गिर गई। प्रवक्ता फिराक के अनुसार, हादसे के वक्त बस में 25 यात्री सवार थे।

Hindi News / world / Pakistan / Pakistan: खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में नहर में गिरा वाहन, 20 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो