scriptKashmir के अलगाववादी हुर्रियत नेता Syed Ali Shah Gilani को PAK ने दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ | PAK confers highest civilian award 'Nishan-e-Pakistan' to Kashmir's separatist Hurriyat leader Syed Ali Shah Gilani | Patrika News
पाकिस्तान

Kashmir के अलगाववादी हुर्रियत नेता Syed Ali Shah Gilani को PAK ने दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’

HIGHLIGHTS

पाकिस्तान ( Pakistan ) ने कश्मीर के अलगाववादी और पूर्व हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ( Separatist and former Hurriyat leader Syed Ali Shah Geelani ) को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है।
पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस ( Pakistan Independence Day ) मनाता है और इसी विशेष अवसर पर गिलानी को निशान-ए-पाकिस्तान ( Nishan-e-Pakistan ) से सम्मानित किया।

Aug 14, 2020 / 05:10 pm

Anil Kumar

gilani pakistan

PAK confers highest civilian award ‘Nishan-e-Pakistan’ to Kashmir’s separatist Hurriyat leader Syed Ali Shah Gilani

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ( Pakistan ) शुक्रवार को अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस ( Pakistan Independence Day ) मना रहा है। इस विशेष मौके पर एक बार फिर से पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के बजाए दूरियां बढ़ाने वाली नापाक हरकत की है।

दरअसल, पाकिस्तान ने कश्मीर के अलगाववादी और पूर्व हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ( Separatist and former Hurriyat leader Syed Ali Shah Geelani ) को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है। पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है और इसी विशेष अवसर पर गिलानी को निशान-ए-पाकिस्तान ( Nishan-e-Pakistan ) से सम्मानित किया।

कश्मीर पर अफवाह फैलाने वालों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, गिलानी समेत 8 के ट्विटर अकाउंट बंद

अलगाववादी नेता गिलानी कश्मीर में भारत के खिलाफ लोगों को भड़काने और भारत विरोधी नारे लगाने के लिए मशहूर है। पाकिस्तान गिलानी को कश्मीर ( Kashmir ) की आजादी की लडा़ई लड़ने वाला मसीहा मानता है और इसलिए उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है।

syed_ali_shah_gilani.png

कार्यक्रम में खुद शामिल नहीं हुए गिलानी

आपको बता दें कि सैयद गिलानी पाकिस्तान के इस सर्वोच्च सम्मान को लेने के लिए खुद स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। पाकिस्तान के इस्लामाबाद ( Islamabad ) में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ रिजवी ( President of Pakistan Arif Rizvi ) ने हुर्रियत के पूर्व नेता सैयद अली शाह गिलानी को ये सम्मान दिया है।

मालूम हो कि पाकिस्तानी सीनेटर मुश्ताक अहमद ( Pakistani Senator Mushtaq Ahmed ) ने कश्मीर के अलगाववादी नेता गिलानी को निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित करने का प्रस्ताव दिया था। पाकिस्तान की सदन में सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पास किया गया।

जम्मू-कश्मीर में बैन के बावजूद चल रहा था गिलानी का इंटनेट, BSNL ने दो अधिकारियों पर की कार्रवाई

गौरतलब है कि हुर्रियत नेताओं पर भारत सरकार की सख्ती के बाद से गिलानी ने कुछ समय पहले ही हुर्रियत पार्टी से इस्तीफा दिया है। गिलानी पर पाकिस्तान के समर्थन से कश्मीर में अलगाववाद पैदा करने और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने जैसे हालात पैदा करने जैसे कई गंभीर आरोप हैं। इतना ही नहीं, गिलानी पर आतंकवाद के लिए फंडिंग करने का भी आरोप है। यही कारण है कि भारत सरकार ( Indian Government ) ने गिलानी के और अन्य हुर्रियत नेताओं पर शिकंजा कसना शुरू किया। गिलानी को लंबे समय तक के लिए कश्मीर स्थित उनके आवास पर नजरबंद करके भी रखा गया था।

Hindi News / World / Pakistan / Kashmir के अलगाववादी हुर्रियत नेता Syed Ali Shah Gilani को PAK ने दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’

ट्रेंडिंग वीडियो